Haryana News: PBSS-NMOPS के बैनर तले देशभर के कर्मचारियों ने प्रशासन द्वारा दर्ज की गई FIR के विरोध में rRewari जिला स्तर पर जोरदार रोष प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से FIR की प्रतियाँ जलाकर सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि इन FIR को तुरंत वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन और अधिक व्यापक व तेज़ गति से जारी रहेगा।Haryana News
ज्ञात रहे कि 25 नवंबर को जंतर-मंतर पर NMOPS/PBSS के राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान प्रशासन ने PBSS के अध्यक्ष विजेन्द्र धारीवाल तथा रेलवे के कई साथियों पर अनुचित एवं एकतरफा FIR दर्ज कर दी थी। इसी अन्यायपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ आज कर्मचारियों ने एकजुट होकर आवाज बुलंद की।Haryana News
इस अवसर पर पेंशन बहाली संघर्ष समिति के जिला प्रभारी डॉ. अरविन्द यादव ने कहा—
“सरकार की यह कार्रवाई निंदनीय है और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। शांतिपूर्वक अपनी बात रखना हमारा संवैधानिक अधिकार है, लेकिन सरकार ने हताशा में हमारे अध्यक्ष व साथियों पर FIR दर्ज की है, जिसे कर्मचारी समाज किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा।”
जिला प्रधान राजबीर यादव ने कहा—
“जब हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण और अनुशासित था, तो FIR दर्ज करने की आवश्यकता ही क्या थी? सरकार को यह तानाशाही रवैया तुरंत बंद करना होगा।”
हसला के जिला प्रधान एवं PBSS जिला महासचिव मनोज मसानी कहा— “विजेंद्र धारीवाल निडर और शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन का नेतृत्व करने वाले नेता हैं। सरकार चाहे कितनी भी FIR दर्ज कर ले, हम झुकने वाले नहीं। OPS हमारा अधिकार है। कार्यक्रम में मनबीर, प्रदीप,राजेंद् रावत , रणधीर, रविन्द्र, संजय, राजवीर यादव ,विजय, जितेंद्र, ,कमल , विकास प्रधान CAWS ,मधुसूदन, सरोज वर्मा, शिवप्रकाश,जय प्रकाश सहित कई कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

















