मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Transfer 2025: एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन IAS और PCS अधिकारियों के हुए तबादले

On: June 28, 2025 10:23 AM
Follow Us:
Once again a major administrative reshuffle

Transfer 2025: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब में बड़े स्तर पर तबादला एक्स्प्रेस चली है। पंजाब राज्य की भगवंत मान सरकार ने 8 IAS समेत 17 अधिकारियों के तबादले किए है। आइए जाने किसे कहां नई जिम्मेदारी मिली है। देखें पूरी लिस्ट

IAS अधिकारियों के तबादले

आलोक शेखर (1994 बैच IAS) वर्तमान में अतिरिक्त मुख्य सचिव-सह-वित्त आयुक्त, सहकारिता और अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह मामले तथा पंजाब में आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन के लिए नोडल अधिकारी के रूप में कार्यरत, उन्हें अब IAS अधिकारी कृष्ण कुमार को अतिरिक्त भूमिका से मुक्त करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त का कार्यभार भी सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें  Rewari: डेढ माह बाद इंजीनियर से लूटपाट करने वाले काबू, सीएम के हस्तक्षेप के बाद हुई कार्रवाई

धीरेंद्र कुमार तिवारी (1994 बैच IAS) :पूर्व में अतिरिक्त मुख्य सचिव, संसदीय मामले, अब उन्हें अतिरिक्त मुख्य सचिव-सह-वित्त आयुक्त, आबकारी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सुशासन एवं सूचना प्रौद्योगिकी अतिरिक्त मुख्य सचिव, संसदीय मामले में नियुक्त किया गया है।

कंचन (2020 बैच IAS) अतिरिक्त उपायुक्त (ग्रामीण विकास), बठिंडा के रूप में अपनी वर्तमान भूमिका को बरकरार रखते हुए, उन्हें IAS अजय अरोड़ा की जगह बठिंडा में नगर निगम का आयुक्त नियुक्त ।

IAS बसंत गर्ग को प्रशासनिक सचिव बागबानी, मृदा एवं जल संरक्षण।

यह भी पढ़ें  Haryana: नवोदय विद्यालय रेवाड़ी में एल्यूमिनी मीट 22 को

IAS आनंदिता मित्रा को प्रबंध निदेशक पंजाब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड,

IAS अरविंद कुमार एमके को निदेशक कोषागार एवं लेखा।

IAS जतिंदर जोरवाल विशेष सचिव आबकारी व कराधान।

IAS अजय अरोड़ा विशेष सचिव वित्त।

PCS अफसरों के तबादले

PCS अमनदीप कौर-2 को ADC अर्बन डेवलपमेंट अमृतसर।

PCS राकेश कुमार को ADC जनरल लुधियाना।

PCS अमित सरीन संयुक्त सचिव रक्षा सेवा कल्याण।

PCS ज्योति बाला आयुक्त नगर निगम होशियारपुर।

PCS रोहित गुप्ता ADC जनरल अमृतसर।

अमनदीप कौर घुमन क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी होशियारपुर।

यह भी पढ़ें  Kedarnath Dham: इंतजार खत्म: केदारनाथ धाम के खुले कपाट, 20 क्विंटल फूलों व ढोल नगाड़े बजाकर मनाया जश्न

PCS दीपांकर प्रबंध निदेशक पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड।

उपिंदरजीत कौर बराड़ को SDM रायकोट

PCS संजीव कुमार को SDM लोपोके का प्रभार दिया गया है।

These IAS and PCS officers were transferred in Punjab These IAS and PCS officers were transferred in Punjab These IAS and PCS officers were transferred in Punjab These IAS and PCS officers were transferred in Punjab

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now