मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

 Beer Scotch Price: शराब के शौकीनों के लिए बड़ी राहत! अब ब्रिटेन की बीयर और स्कॉच मिलेगी 75% सस्ती मिलेगी

On: May 13, 2025 4:41 PM
Follow Us:
Beer Scotch Price

Beer Scotch Price: गर्मियों के मौसम में बीयर पसंद करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब भारत में ब्रिटेन की बीयर पहले से काफी सस्ती मिल सकेगी. इसकी वजह है भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता (FTA), जिसके बाद ब्रिटेन से आने वाली बीयर पर टैक्स में 75% तक की कटौती की गई है. Beer Scotch Price

FTA के बाद बीयर पर टैक्स आधे से ज्यादा घटा

अब तक भारत में ब्रिटिश बीयर पर 150% तक आयात शुल्क लिया जाता था. लेकिन FTA समझौते के तहत यह घटकर 75% रह गया है. इससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी. इस कटौती का असर सिर्फ बीयर ही नहीं. बल्कि ब्रिटिश उत्पादों की अन्य श्रेणियों पर भी पड़ेगा.

यह भी पढ़ें  Rewari: चोरी की गाडी में तेल डलवा कर भागा, यूं चढा हत्थे ?

स्कॉच व्हिस्की भी हुई सस्ती, 10 वर्षों में और घटेगा टैक्स
FTA समझौते के तहत भारत में ब्रिटिश स्कॉच व्हिस्की पर भी टैक्स घटाकर 75% कर दिया गया है, जो अब तक 150% था. इसके अलावा यह टैक्स अगले 10 वर्षों में घटाकर 40% तक कर दिया जाएगा. इससे शराब की इस लोकप्रिय श्रेणी के दाम भी गिरेंगे.

ब्रिटेन की वाइन को नहीं मिली टैक्स राहत
FTA में यह भी तय किया गया है कि ब्रिटेन से आयात होने वाली वाइन पर किसी प्रकार की टैक्स रियायत नहीं दी जाएगी. भारत ने वाइन को ‘बहिष्कृत सूची’ में रखा है. जिससे इसका शुल्क यथावत बना रहेगा. यह निर्णय यूरोपीय संघ के दबाव से बचने के लिए लिया गया है.

यह भी पढ़ें  Top Wheat Variety: एक एकड में 80 किव्ंटल होगा गेंंहू, हरियाणा में तैयार किया गया ऐसा बीज

ब्रिटेन से आने वाले अन्य उत्पाद भी होंगे सस्ते
FTA का असर सिर्फ शराब तक सीमित नहीं है. ब्रिटेन की कारें, कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान और परिधान जैसे उत्पादों पर भी टैक्स में कटौती की जाएगी. वहीं ब्रिटेन भी भारत से आने वाले चमड़े के उत्पादों और वस्त्रों पर आयात शुल्क में कमी करेगा. जिससे भारतीय उत्पादों को वहां बाजार मिलेगा. Beer Scotch Price

कुछ भारतीय कृषि उत्पाद रहेंगे टैक्स छूट से बाहर
भारत ने FTA समझौते में डेयरी, सेब, पनीर, पशु और वनस्पति तेल जैसे संवेदनशील कृषि उत्पादों को शुल्क कटौती की सूची से बाहर रखा है. सरकार ने स्पष्ट किया कि इन उत्पादों को घरेलू किसानों के हितों की रक्षा के लिए छूट नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ें  Railway's special package: केवल इतने रूपए में करे धार धाम की यात्रा

FTA में वाइन को छूट न देने के पीछे की रणनीति
ब्रिटेन के लिए यह समझौता इसलिए भी अहम रहा क्योंकि अगर वाइन पर छूट दी जाती, तो यूरोपीय संघ अपने उत्पादों के लिए भी रियायत की मांग कर सकता था. यूरोपीय वाइन बाजार में प्रमुख खिलाड़ी है. इसलिए ब्रिटेन ने रणनीतिक रूप से वाइन पर कोई रियायत नहीं देने का निर्णय लिया. Beer Scotch Price

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now