PGI Rohtak: पीजीआई में आने वाले मरीजों और परिजनों को भटकना नहीं पड़ेगा। कहां जाना है, कौन सी ओपीडी किस ब्लॉक में है या कहां भीड़ कम है, ये सब अब मोबाइल ऐप के जरिए पता चल जाएगा। कार्ड बनवाने से लेकर ओपीडी और दूसरे विभागों में इलाज करवाना काफी थकाने वाला काम है।PGI Rohtak
ये ऐप इस मुश्किल को कम करने में मदद करेगा। निदेशक प्रो. विवेक लाल ने सी-डैक नोएडा की मदद से तैयार स्मार्ट ऐप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये ऐप अस्पताल के अनुभव को पूरी तरह से बदल देगा। मरीजों को सुविधा मिलेगी और काम भी स्मार्ट और तेज हो जाएगा। ऐप को साल के अंत तक लॉन्च करने की योजना है।PGI Rohtak
ऐसे मिलेगी स्मार्ट ऐप से मदद
प्रो. लाल ने बताया कि ये ऐप पीजीआई के पूरे सिस्टम को एक क्लिक पर ला देगा। क्यूआर कोड को स्कैन करने पर ऐप बताएगा कि किस विभाग में जाना है और रास्ता कहां जाएगा।
इनडोर मैपिंग की मदद से यह पूरे अस्पताल का नक्शा दिखाएगा, जिससे लोग सीधे डॉक्टर या जांच कक्ष तक पहुंच सकेंगे। यह ऐप सिर्फ तकनीक नहीं है, यह मरीजों की यात्रा को आसान बनाने की सोच है।

















