मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

खबर ही नहीं अब लॉन भी देगा Google India, Paytm-BharatPe को चुनौती

On: October 22, 2023 5:22 PM
Follow Us:

Google India: आज तक हम Google India से देश विदेश व स्थानीय खबर ही पढते आए है। लेकिन अब Google India एक नया बदलाव करने जा रहा है। जानिए क्या होगा यहा आपको बताया जाएगा।

दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल अब भारत के लोगों के लिए स्पेशल सर्विस शुरू करने जा रही है। ये सर्विस उसकी पॉपुलर पेमेंट ऐप ‘गूगल पे’ पर मिलेगी, जो पेटीएम और भारतपे जैसी कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है।वाह ! हरियाणा: चतुर्थ श्रेणी एक पद के लिए एमटैक सहित 2500 बेरोजगारों से किया आदेवन: अनुराग ढांडा

हाल ही में गूगल इंडिया (Google India) की तरफ से छोटे व्यापारियों की मदद करने के लिए गूगल पे एप्लिकेशन (Google Pay App) के जरिए लोन (GPay Loan) देने की सुविधा शुरू की है। गूगल इंडिया ने कहा कि भारत में मर्चेंट्स को अक्सर छोटे लोन की जरूरत होती है. इसके तहत गूगल पे की तरफ से मर्चेंट्स को 15 हजार रुपये तक के छोटे लोन भी दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें  Haryana: Kosli को MLA लक्ष्मण यादव ने दी दो बडी सौगात

GOOGLE

सात से 12 दिन मे होगा चुकाना

छोटे व्यापारियों को लोन मुहैया कराने के लिए गूगल पे ने DMI Finance के साथ पार्टनरशिप की है। इतना ही नहीं, गूगल पे ने ePayLater के साथ पार्टनरशिप करते हुए मर्चेंट्स के लिए एक क्रेडिट लाइन एनेबल करने की सुविधा भी शुरू की है।

इसके तहत 1 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है, जिसे 7 दिन से लेकर 12 महीने तक की अवधि में चुकाया जा सकता है। मर्चेंट इसका इस्तेमाल करते हुए सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट्स के पास से सामान खरीद सकते हैं

यह भी पढ़ें  Haryana News: अन्तर महाविद्यालय कब्बडी प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाया जोहर
जानिए क्या करना होगा लॉन के लिए
  • सबसे पहले अपना Google Pay for Business ऐप खोलें.
  • Loans सेक्शन में जाएं और Offers टैब पर क्लिक करें.
  • जितना लोन चाहिए, उसे सेलेक्ट करेंं
  • क्लिक करते ही आप लेंडिंग पार्टनर की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे.
  • इसके बाद अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करें.

वाह ! हरियाणा: चतुर्थ श्रेणी एक पद के लिए एमटैक सहित 2500 बेरोजगारों से किया आदेवन: अनुराग ढांडा

  • वहां आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स भी देनी होंगी.
  • लोन कितनी अवधि के लिए लिया जाना है
  • फाइनल लोन ऑफर को रिव्यू करना होगा और लोन एग्रीमेंट को e-sign करना होगा.
  • ये सब होने के बाद आपको कुछ KYC दस्तावेज जमा करने होंगे, जिससे आपका वेरिफेकेशन होगा.
यह भी पढ़ें  Murder News: शादी के कुछ घंटे पहले दुल्हे ने दुल्हन को उतारा मौत के घाट

वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे छह काबू, 1 लाख 90 हजार

  • इसके बाद EMI भुगतान के लिए आपको Setup eMandate या Setup NACH पर क्लिक करना होगा.
  • अगले स्टेप में आपको अपनी लोन एप्लिकेशन को सबमिट करना होगा
  • आप अपने ऐप के My Loan सेक्शन में अपने लोन को ट्रैक कर सकते हैं..

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now