नितिन गडकरी ने डॉ टीसी राव की लिखी दों पुस्तकों का किया अनावरण

DR TC RAO BOOK

हरियाणा: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने डॉ टीसी राव द्वारा लिखित “हाईवे अनवेल्ड” और “टोल कलेक्शन डायनामिक्स” पुस्तको का अनावरण किया। इन पुस्तकों में डॉ टीसी राव ने हाईवे और टोल कलेक्शन के क्षेत्र में अपने विचार और अनुभव को साझा किया है, जो सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं।

Cyber crime in Rewari: खाते से 90 हजार गायब, मेसेज आने पर उडी नींद

बता दे कि डॉ टीसी राव थल सेना से मेजर के पद से सेवानिवृत हैं और वर्तमान में स्काईलार्क इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक हैं, जो पिछले 24 साल से हाईवे निर्माण एवं टोल कलेक्शन का कार्य कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान माननीय नितिन गडकरी ने इस अद्वितीय क्षण में कहा, “मैं डॉ टीसी राव की उत्कृष्ट योजनाओं और उनके राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में योगदान की सराहना करता हूं। उनकी नवीनतम पुस्तकें ‘हाईवे अनवेल्ड’ और ‘टोल कलेक्शन डायनामिक्स’ यातायात एवं मार्ग निर्माण एवं सरकार के लिए राजस्व एकत्रित करने के क्षेत्र में ज्ञान एवं तकनीक को बढ़ाने का एक और उत्कृष्ट प्रयास हैं।”

हाईवे की नवीन तकनीकों पर किया बल

इन पुस्तकों के माध्यम से वह यातायात नेतृत्व, राष्‍ट्रीय राजमार्ग निर्माण, और टोल कलेक्शन के क्षेत्र में सबसे अग्रणी विषयों पर अपने दृष्टिकोण को साझा कर रहे हैं। हाईवे निर्माण में प्रयोग होने वाली सभी नवीन तकनीकों के इस्तेमाल पर जोर दिया है।

इस अवसर पर, माननीय श्री नितिन गडकरी जी ने डॉ टीसी राव को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। स्काईलार्क ग्रुप के सी.ई.‍ओ. नवनीत प्रताप सिंह की भी बहुत सराहना की। खासकर कारगिल में सड़क निर्माण में कीर्तिमान स्थापित करने पर शुभकामनाएं दी तथा लद्दाख में और परियोजनाओं पर काम करने के लिए भी आमंत्रित किया।

Cyber crime in Rewari: खाते से 90 हजार गायब, मेसेज आने पर उडी नींद

इसके बाद डॉ टीसी राव ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘‘बंकर से बिलिनेयर’’ की पुस्तक भी भेंट की, साथ ही सामाजिक और पर्यावरण आदि विषयों पर लिखित जैसे विजय मंत्र, सेव द प्लेनेट, फॉरगॉटन वारियर्स, गरीबी अब और नहीं, द साइलेंट टीचर्स आदि पुस्तकें भी प्रस्तुत की।

ये रहे मौजूद कर्नल महाबीर यादव, मेजर एस. एन. यादव, कर्नल सुभाष यादव, कर्नल सुनील यादव, श्री एस.के. दीवान, श्री अरुण कुमार महाजन, कैप्‍टन संजय यादव, कैप्‍टन धर्मवीर सिंह, श्री दिनेश उप्पल, श्री सतीश यादव, सतेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे।