मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

नितिन गडकरी ने डॉ टीसी राव की लिखी दों पुस्तकों का किया अनावरण

On: February 6, 2024 7:49 PM
Follow Us:

हरियाणा: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने डॉ टीसी राव द्वारा लिखित “हाईवे अनवेल्ड” और “टोल कलेक्शन डायनामिक्स” पुस्तको का अनावरण किया। इन पुस्तकों में डॉ टीसी राव ने हाईवे और टोल कलेक्शन के क्षेत्र में अपने विचार और अनुभव को साझा किया है, जो सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं।

Cyber crime in Rewari: खाते से 90 हजार गायब, मेसेज आने पर उडी नींद

बता दे कि डॉ टीसी राव थल सेना से मेजर के पद से सेवानिवृत हैं और वर्तमान में स्काईलार्क इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक हैं, जो पिछले 24 साल से हाईवे निर्माण एवं टोल कलेक्शन का कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें  Political News: हरियाणा में 7 सांसदों का कटेगा टिकट, सर्वे में दो सीटो पर रहगी भाजपा की हार ?

कार्यक्रम के दौरान माननीय नितिन गडकरी ने इस अद्वितीय क्षण में कहा, “मैं डॉ टीसी राव की उत्कृष्ट योजनाओं और उनके राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में योगदान की सराहना करता हूं। उनकी नवीनतम पुस्तकें ‘हाईवे अनवेल्ड’ और ‘टोल कलेक्शन डायनामिक्स’ यातायात एवं मार्ग निर्माण एवं सरकार के लिए राजस्व एकत्रित करने के क्षेत्र में ज्ञान एवं तकनीक को बढ़ाने का एक और उत्कृष्ट प्रयास हैं।”

हाईवे की नवीन तकनीकों पर किया बल

इन पुस्तकों के माध्यम से वह यातायात नेतृत्व, राष्‍ट्रीय राजमार्ग निर्माण, और टोल कलेक्शन के क्षेत्र में सबसे अग्रणी विषयों पर अपने दृष्टिकोण को साझा कर रहे हैं। हाईवे निर्माण में प्रयोग होने वाली सभी नवीन तकनीकों के इस्तेमाल पर जोर दिया है।

यह भी पढ़ें  IPS Aashna chaudhary: बला की खूबसूरत है ये IPS, बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC, IAS छोड़ चुना था आईपीएस

इस अवसर पर, माननीय श्री नितिन गडकरी जी ने डॉ टीसी राव को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। स्काईलार्क ग्रुप के सी.ई.‍ओ. नवनीत प्रताप सिंह की भी बहुत सराहना की। खासकर कारगिल में सड़क निर्माण में कीर्तिमान स्थापित करने पर शुभकामनाएं दी तथा लद्दाख में और परियोजनाओं पर काम करने के लिए भी आमंत्रित किया।

Cyber crime in Rewari: खाते से 90 हजार गायब, मेसेज आने पर उडी नींद

इसके बाद डॉ टीसी राव ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘‘बंकर से बिलिनेयर’’ की पुस्तक भी भेंट की, साथ ही सामाजिक और पर्यावरण आदि विषयों पर लिखित जैसे विजय मंत्र, सेव द प्लेनेट, फॉरगॉटन वारियर्स, गरीबी अब और नहीं, द साइलेंट टीचर्स आदि पुस्तकें भी प्रस्तुत की।

यह भी पढ़ें  Haryana: Dharuhera उपतहसील में सुविधाओंं का अभाव, इस दिन होगा आंदोलन?

ये रहे मौजूद कर्नल महाबीर यादव, मेजर एस. एन. यादव, कर्नल सुभाष यादव, कर्नल सुनील यादव, श्री एस.के. दीवान, श्री अरुण कुमार महाजन, कैप्‍टन संजय यादव, कैप्‍टन धर्मवीर सिंह, श्री दिनेश उप्पल, श्री सतीश यादव, सतेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now