मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Namo Bharat train: दिल्ली से राजस्थान तक दौड़ेगी ‘नमो भारत’ और मेट्रो, हरियाणा के कई जिलों को मिलेगा लाभ

On: June 3, 2025 9:24 AM
Follow Us:
HARYANA metro

Namo Bharat train:  हरियाणा के गुरुग्राम में ‘नमो भारत’ ट्रेन की रफ्तार देखने को मिलेगी। राजजधनी दिल्ली से राजस्थान के नीमराना तक यह हाई-स्पीड मेट्रो चलेगी। खास बात यह है कि इस ट्रैक पर ‘नमो भारत’ और मेट्रो, दोनों ट्रेनें एक साथ दौड़ेंगी। हरियाणा सरकार ने इस परियोजना की संशोधित DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को मंजूरी दे दी है।

इसके तहत दिल्ली, गुरुग्राम, चावला बॉर्डर और रेवाड़ी होते हुए कुल 16 स्टेशन बनाए जाएंगे। कुल 105 किलोमीटर लंबे इस रूट की अनुमानित लागत 34,299 करोड़ रुपये है। इसमें हरियाणा सरकार की तरफ से 7342 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।Namo Bharat train

यह भी पढ़ें  Fire News: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पिकअप में भीषण आग, हाईवे पर घंटों जाम

हरियाणा के इन जिलों को मिलेगा लाभ

इस परियोजना के तहत एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनें चलेंगी। यानी अलग-अलग कॉरिडोर की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे निर्माण लागत कम होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। गुरुग्राम, रेवाड़ी, मानेसर, बिनोला, धारुहेड़ा और नीमराना जैसे इंडस्ट्रियल हब इससे सीधे जुड़ेंगे। इस रूट पर नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एनसीआरटीसी) की तकनीक और अनुभव का लाभ मिलेगा। एनसीआरटीसी ही दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल चला रही है और उसी मॉडल पर यह नया ट्रैक भी आधारित होगा।Namo Bharat train

यह भी पढ़ें  Haryana Electric Bus: हरियाणा के इस जिले में चलेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें, इन गांवों की शहर से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज

हरियाणा सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 40 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. जिंसमें भूतल और बेसमेंट पर एनसीआरटीसी डिपो बनाएगा. जबकि इसके ऊपर हरियाणा सरकार व्यावसायिक गतिविधियां करेगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. राजस्थान सरकार से भी 70 हेक्टेयर ज़मीन अधिग्रहण के लिए संपर्क किया गया है ताकि निर्माण कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ सके।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now