Haryana news: नायब सैनी सरकार एक ओर तोहफा, अब कुंवारो व विदुरों को मिलेगी इतनी Pension

PENSION

Haryana news: 58 साल नौकरी करने के बाद पैंशन बढापे का सहारा बनती है। लेकिन हरियाणा अब नोकरी व बुजुर्ग ही नहीं कुंवारो ओर विदुरों को पेशन दे रही है। अगर आप भी इसी श्रेणी में आते है तो आप भी इस पेंशन के हकदार है।

Haryana के रेवाडी में पहली बार आएंगे कथावाचक Pandit Pradeep Mishra , जानें कथा का पूरा शेड्यूल

पीपीपी के आधार से अभी यह योजना लगभग 12882 विदुर तथा 2026 अविवाहित व्यक्तियों को लाभान्वित करेगी लेकीन अनुमान के अनुसार यह संख्या चालीस हजार तक भी जा सकती है, इसके लिए अभी चिंहित किए हुए व्यक्तियों को फॉर्म ऑनलाइन करने की जरूरत नही है अगले महीने से इस योजना से वंचित पात्र लोग ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकेंगे।

PENSION

अंत्योदय योजनाओं के चलते जिले के एक दिसंबर से रेवाडी से 497 अविवाहितों तथा 82 विदुरों की पेंशन जारी कीगई, वहीं पूरे प्रदेश में विदुर 12882 तथा अविवाहित 2026 को पेंशन दी गई है। देश के इस तरह की पेंशन देने वाला यह पहला प्रदेश हैंं

पीपीपी कोऑर्डिनेटर डॉ.सतीश खोला ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंत्योदय योजनाओं में गरीबों की एक ओर योजना शुरू की है ।

YouTuber Elvish Yadavको बडा झटका, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, लिया रिमांड पर

तीन लाख रूपए की सालाना आमदनी तथा 40 से 60 वर्ष वाले विदुरों को 2750 रूपए मासिक तथा एक लाख अस्सी हजार की आमदनी वाले 45 से 60 वर्ष वाले अविवाहित व्यक्तियों को भी 2750 रूपए मासिक पेंशन देनी शुरु कर दी है जो एक दिसंबर से लागू हो गई।

 

रेवाड़ी जिले में पीपीपी के आधार से यह संख्या अविवाहितों की लगभग 497 तथा विदुरों की संख्या लगभग 82 है जिनको पेंशन मिलनी शुरू हो गई किसी कारण वंचित पात्र लोग अगले महीने से ऑनलाइन फॉर्म भरने शुरु कर सकेंगे।