कांग्रेस पर जमकर बरसे मोदी, कहा- अबकी बार 400 पार
1650 करोड़ लागत, 720 बेड, 100 सीटों वाल मेडिकल कॉलेज… इन सुविधाओं से लैस होगा रेवाड़ी AIIMS
Rewari AIIMS : 2013 में मुझे PM Modi के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था, तो मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था और उस समय रेवाड़ी में 272 पार का आशीर्वाद दिया था और रेवाडी के लोगो का आशीर्वाद सिद्धि बन गया है। PM Modi अब लोग कह रहे हैं कि मैं फिर रेवाड़ी आया हूं, अबकी बार 400 पार, एनडीए सरकार 400 पार…. Rewari AIIMS
PM Modi हरियाणा के रेवाड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने देश के 22वें ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (Rewari AIIMS ) का शिलान्यास किया। इसके साथ 9750 करोड़ रुपए की 5 परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया। PM Modi ने कहा कि पिछले दस सालो में 300 से अधिक कालेज बनाए गए है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि UAE और कतर में जिस प्रकार आज भारत को सम्मान मिलता है, हर कोने से भारत को शुभकामनाएं मिलती हैं. वो सम्मान सिर्फ मोदी का नहीं है, वो सम्मान भारतीय का है, आप सबका हैI
उन्होंने आगे कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी हैI हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां आधुनिक सड़कें बनेंगीI हरियाणा विकसित तभी होगा! जब यहां रेलवे का आधुनिक नेटवर्क होगा. हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे.
आज AIIMS का शिलान्यास किया है, लोकार्पण भी हम ही करेंगे
PM मोदी ने संबोधन में आगे कहा कि देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा हैI कांग्रेस के लोग, जो भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी जय सिया राम करने लगे हैं. आज AIIMS का शिलान्यास किया है, लोकार्पण भी हम ही करेंगेI
रेवाड़ी से है मेरा प्यारा रिश्ता
PM Modi ने कहा वीर धरा रेवाड़ी से पूरे हरियाणा को राम राम। मैं जब भी रेवाड़ी आता हूं, तो कितनी ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं, रेवाड़ी से मेरा रिश्ता कुछ अलग ही रहा है।
Dharuhera News: विशाल कॉलोनी में Eye Camp 18 को
2013 में मुझे पीएम के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था, तो मेरा पहला कार्यक्रम Rewari AIIMS में हुआ था। मैं जानता हूं रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं।
कुरुक्षेत्र में ज्योतिसर अनुभव केंद्र का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में नवनिर्मित अनुभव केंद्र का उद्घाटन किया। इस अनुभवात्मक Rewari AIIMS संग्रहालय को लगभग 240 करोड़ की लागत से बनाया गया है। यह संग्रहालय 17 एकड़ में फैला है, जिसमें एक लाख वर्ग फुट से अधिक इनडोर जगह है। यह महाभारत की महाकाव्य कथा और गीता की शिक्षाओं को जीवंत करेगा।
रेल परियोजनाओं का किया शुभारंभ
रेवाड़ी-काठुवास रेल लाइन (27.73 किमी) का दोहरीकरण, काठूवास-नारनौल रेल लाइन (24.12 किमी) का दोहरीकरण, भिवानी-डोभ भाली रेल लाइन (42.30 किमी) का दोहरीकरण, और मानहेरू-बवानी खेड़ा रेल लाइन (31.50 किमी) का दोहरीकरण शामिल है।
गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला
प्रधानमंत्री करीब 5450 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होने वाली गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे। 28.5 किमी की कुल लंबाई वाली इस परियोजना में मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार चरण-5 से जोड़ा जाएगा