357 रूपए प्रतिदिन के नाम पर महज दिया जा रहा है 90 व 100 रूपए
Rewari News : जिले में MNREGA के नाम श्रमिको के साथा मजाक किया जा रहा है। सात से आठ घंटे काम करने के बावजूद सिर्फ प्रतिदिन का 90 रूपए दिया जा रहा है। जब पैसा खाते में पहुंचा तो श्रमिक की नीदं उड गई। आप कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को MNREGA ईमेल के जरिए ज्ञापन भेजा गया है।
आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता गांव बीकानेर पहुंचे और MNREGA के पंजीकृत मजदूरों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय शर्मा ने बताया कि गांव की 15 दलित महिला मजदूरों ने MNREGA योजना के अन्तर्गत 14 दिन काम किया था, जिसका कार्यस्थल गांव घुड़कावास था।
उनको कठोर काली मिट्टी खोदने व आसपास की सफाई का कार्य दिया गया था, जो उन्होंने बड़ी मेहनत और लग्न से रोजाना लगभग 6-7 घंटे कार्य कर सम्पन्न किया। मिट्टी बहुत काली और कठोर थी, जिसके कारण खुदाई में काफी परेशानी हुई।
Rewari News: मार्टीर जीआर एकेडमी ने फिर लहराया परचम, दो छ़़ात्रों का Rashtriya Military School में चयन
आरोप है कि 14 दिन काम करने पर लगभग 1400 रुपए उनके खातों में डाले गए। कई मजदूरों को तो 92 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी दी गई है और कुछ मजदूरों को 105 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया गया है, जिसमे 30 रुपए प्रतिदिन आने जाने का किराया ऑटो चालक को दे दिया गया था।
जबकि केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा के प्रत्येक पंजीकृत मजदूरों को 357 रुपए प्रतिदिन देना निर्धारित किया गया है। कुल मिलाकर 14 दिन की मजदूरी से उन्हें लगभग 980 रुपए ही मिल पाए। इस हिसाब से इतने कम रुपए में उनका परिवार का गुजारा कैसे चलेगा।
श्रम आयुक्त ने भी साधी चुप्पी
श्रम आयुक्त गुरुग्राम व सह श्रम आयुक्त रेवाड़ी MNREGA को 3 जनवरी 2024 को पत्र भी लिखा था। लेकिन अब तक किसी भी कार्यवाही की सूचना तक नहीं दी गई है, जिसके कारण महिला मजदूरों ने मंगलवार को केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर महिला मज़दूर निर्मला, बिमलेश, कांता, सुनीता,संजय, राजवंती, मुकेश, पवित्रा, सन्तोष, चम्पा, शम्वती आदि मौजूद रहे।