Missing: धारूहेड़ा से रात को युवती कमरे से गायब

MISSING

Missing: धारूहेड़ा कस्बे के एक गांव से करीब 18 साल की युवती रात को अचानक गायब हो गई है। लडकी के पिता ने पडोस के एक युवक पर उसके बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने का आरोप लगाया है।

थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि उसी बेटी रात को कमरे में साई हुई थी। जब वह सुबह 4 बजे उठातो वह कमरे से गायब मिली।

उनका आरोप है उनके पडोस में रह रहा युवक भी घर से गायब है। फिलहाल मीरपुर चौकी पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।