Rewari News: पंचायत समिति धारूहेड़ा के अध्यक्ष दलबीर सिंह के विरुद्ध प्राप्त अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिला सचिवालय रेवाड़ी के कमरा नंबर 202 ए में शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पंचायत समिति धारूहेड़ा के सभी सदस्यों की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है।Rewari News
एडीसी राहुल मोदी ने हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1944 की धारा 62 व हरियाणा पंचायती राज नियमावली 1995 के नियम 10(3) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह बैठक बुलाने का निर्णय लिया है।Rewari News
एडीसी ने बैठक के आयोजन को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारियां भी निर्धारित की गई हैं। बैलेट पेपर तैयार करवाने और मतदान की पूर्ण तैयारी को लेकर नायब तहसीलदार चुनाव रेवाड़ी अजय कुमार की ड्यूटी लगाई गई है।Rewari News
इसी प्रकार उप अधीक्षक कार्यालय कार्यकारी अभियंता पंचायती राज पवन कुमार, पंचायत चुनाव सहायक राजेंद्र सिंह सहायक खंड कार्यालय बावल देवेंद्र यादव सहित अन्य संबंधित की विभिन्न कार्यों को लेकर जिम्मेदारी निर्धारित की गई है।

















