धारूहेड़ा: औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में 2 फरवरी को बजट व आम सभा की बैठक आयोजित की जाएगी। नपा सचिव प्रवीण छिकारा ने बताया कि बैठक में पिछली मिटिंग में हुए कार्यो की समीक्षा, धारूहेडा क्ष़़ेत्र में अनियमित कालोनियोंं का सर्वे करवाकर डीटीपी के पास भेजने, कालोनियोंं के नाम पर चर्चा व नाम फिक्स करने, जो कालोनियां पिछे नियमित हुई है.Rewari: ठंड पर आस्था भारी, श्रीराम के जयकारों से ट्रेन से अयोध्या रवाना हुए रामभक्त
उन कालोनियों के विकास कार्य पर चर्चा तथा उन कालोनियों के पार्षदो द्वारा दिए विकास कार्यो पर अनुमोदन करना। नपा की ओर से वार्ड 17 के गरीब नगर के लगती जमीन में वेस्ट डिस्पोजल यूनिट लगाने तथा इस साल हुए खर्च आगे होने वाले आय व्यय बजट पर मंथन किया जाएगा। बैठक में 18 पार्षदो, सांसद राव इंद्रजीत व रेवाडी के विधायक चिरंजीवराव को आमंत्रित किया गया है।खुशखबरी! जल्द भरे जाएंगे 60 हजार पद, CM मनोहर ने की बड़ी घोषणा
पिछले बार हुई दो बार मिटिंग हुई थी कैसिल
नपा धारूहेड़ा में विकास कार्य नहीं होने के चलते पार्षदो में नाराजगी चल रही है! पिछली बार आय व्यय की मिटिंग दो बार केसिल हुई थी। पार्षद ही बैठक मे नहीं पहुचे थे, जिसके चलते कोरम पूरा नही होने से बैठक नहीं हो सकी थी। काफी मश्चक्कत व चेयरमैन की किरकरी की बाद पार्षद बेठक में शामिल हुए थे। इस बार क्या होगा यह तो 2 फरवरी को ही पता चलेगा।
……
दो फरवरी को नपा कार्यालय में पहले बजट को लेकर बैठक होगी तथा उसके बाद आम बजट को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी।
प्रवीण छिकारा, नपा सचिव धारूहेड़ा