Haryana: गीले कचरे से बनाई जाएगी खाद, रेवाड़ी में 50 जगह बनाए जाएंगे डंपिंग स्टेशन

Haryana: हरियाणा में स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। इसी क्रम रेवाड़ी में एक बडी पहल शुरू की है ग्राम पंचायत एवं विकास विभाग की ओर से रेवाडी जिले के 50 गांवों में डंपिंग स्टेशन बनाए जांएंगे। इसक लिए पंचायत विभाग ने 1 करोड़ 97 लाख रुपये का बजट मंजूर हो चुका है।
स्वच्छता का लेकर बडी पहल: हरियाणा के जिला रेवाडी में स्वच्छता को लेकर बडी पहल है। क्योंकि अक्सर देखा जा रहा है कि गांवों से निकलने वाले कूड़े का उचित निपटान नही होने से लोगो को जल व मिट्टी प्रदूषण के साथ-साथ गंदगी व बदबू जैसी समस्याओ से जूझना पडता है। इसी को लेकर अब गांवों में डंपिंग स्टेशन का निर्माण करने का फैसला लिया गया है।
इसी के चलते गांवों से निकलने वाले कचरे को खाद बनाने, रीसाइकिल करके उपयोग में लेने और सड़क बनाने जैसे कार्यों में उपयोग में लाया जाएगा। इससे एक ओर लोगों का गंदगी से राहत मिलेगी वही ग्राम पंचायत की आय में भी वृद्धि होगी।
50 गांवों में बनेगी डंपिग यार्ड: इसी योजना के चलत हरियाणा के जिल रेवाडी में 50 गांवों का चयन किया गया है। इस योजना केचते प्रति डंपिंग स्टेशन पर 3.95 लाख रुपये खर्च होंगे। यहां डंप होने वाले सूखे कचरे का इस्तेमाल सड़क निर्माण में होगा। जबकि गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी।
गांव से बाहर होगा डंपिंग स्टेशन : गांवों में डंपिंग स्टेशन का निर्माण गांव बाहर के क्षेत्र से बाहर बनाया ताकि लोगों को कोई परेशानी नही हो। हर दिन आने वाले कूडे को रोजाना डंपिंग स्टेशन को एकत्रित किया जाएगा। डंपिग स्टेशनो पर आधुनिक तकनीक द्वारा इस कचरे के निपटान किया जएगा।
प्रोजेक्ट ऑफिसर, जिला परिषद, रेवाड़ी के सचिन शर्मा ने बताया कि गांवों को स्वच्छ बनाने व गांवों से निकलने वाले कचरे के लिए 50 गांवों में डंपिंग स्टेशन बनाए जाने है। इसका बजट मंजूर हो चुका है। जल्द ही गांवों में जगह चिन्हित करके निर्माण होगा।