मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Toll TaX: हरियाणा के जींद-गोहाना नेशनल हाईवे का लुदाना टोल प्लाजा बंद, वाहन चालकों को बड़ी राहत

On: May 21, 2025 7:23 AM
Follow Us:
_haryana

Toll TaX: पुराने जींद-गोहाना नेशनल हाईवे से जींद से गोहाना और गोहाना से जींद आने-जाने वाले वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर यह है कि अब उन्हें जींद के लुदाना गांव में बने टोल प्लाजा पर टोल नहीं देना पड़ेगा। लुदाना तोल प्लाजा बंद होने से जींद- गोहाना रूट पर रोडवेज और निजी बसों का किराया भी कुछ कम होगा।

जींद- गोहाना नेशनल हाईवे पर लुदाना के पास स्थित टोल प्लाजा अब बंद हो गया है। इस हाईवे से वाहन चालक अब बिना टोल दिए ही गुजर सकेंगे।

दरअसल गोहाना रोड के समानांतर जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे निकला है, जो दो-तीन माह पहले ही शुरू हुआ है। ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे चाबरी-भिड़ताना के एरिया में टोल प्लाजा बनाया गया है।

यह भी पढ़ें  Haryana news: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अभियान चलाएगी समिति: जितेंद्र यादव

दोनों हाईवे एक ही अथॉरिटी का पार्ट हैं, तथा नया ग्रीन फील्ड हाईवे शुरू होने के बाद पुराने हाईवे पर वाहनों की संख्या बहुत कम रह गई है। इस कारण पुराने हाईवे पर लगे टोल को नए ग्रीन फील्ड हाईवे पर शिफ्ट कर दिया गया है। अब वाहन चालक जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड से टोल देकर और पुराने जींद-गोहाना नेशनल हाईवे पर बिना टोल दिए यात्रा कर सकते हैं।

इससे जींद से भंबेवा, नूरन खेड़ा, बुटाना और आगे गोहाना जाने वाले वाहन चालकों को टोल फीस से पूरी तरह मुक्ति मिल गई है। इसी तरह पुराने जींद- गोहाना नेशनल हाईवे से गोहाना की तरफ से जींद आने वाले वाहनों को भी टोल नहीं देना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें  Alert: सरकार ने दी चेतावनी! बहरे हो जाएंगे! ईयरफोन-हेडफोन इस्तेमाल करने वालें ?

इससे इस रूट पर चलने वाली हरियाणा रोडवेज और सहकारी परिवहन समितियों की बसों का किराया भी कुछ कम होगा। लुदाना टोल प्लाजा के कारण जींद-गोहाना रूट पर बस किराए में वृद्धि हुई थी।

साल 2019 में शुरू हुआ था टोल

साल 2019 में जींद-गोहाना रोड को नेशनल हाईवे में अपग्रेड कर इसे 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर चौड़ा कर दिया गया था। नेशनल हाईवे अथारिटी के अधीन इस हाईवे पर लुदाना के पास तीन लेन का टोल प्लाजा बनाया गया था। इस पर कार, जीप, लाइट व्हीकल का टोल करीब 60 रुपए एक साइड और 100 रुपए दोनों साइड का था।

जींद से होकर सोनीपत, दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालक इस हाईवे से गुजरते समय टोल देकर जाते थे। इसके बाद 2020 में जींद से सोनीपत के बीच ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य शुरू हुआ। यह हाईवे किसी भी गांव से होकर नहीं गुजर रहा है।

यह भी पढ़ें  Political News Rewari: आप कार्यकर्ताओ ने चलाया जागरूकता अभियान

सभी गांवों के खेतों से होकर गुजरने के कारण इस हाईवे का नाम ग्रीन फील्ड हाईवे रखा गया है। नया हाईवे शुरू होने के बाद पुराने हाईवे पर वाहनों की संख्या बहुत कम रह गई है। इसके अलावा नेशनल हाईवे अथॉरिटी के नियमों के अनुसार दोनों जगह टोल नहीं रख सकते, इसलिए पुराने हाईवे से टोल बंद कर इसे नए ग्रीन फील्ड पर शिफ्ट कर दिया गया है।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now