ठेकेदार ने कंपनी से वेतन नहीं मिलने की बात कहकर झाला पल्ला
Lockdown: धारूहेडा: सुनील चौहान। दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित एमटैक कंपनी मे ठेकेदार Lockdown के अधीन कार्यरत श्रमिकों को अप्रेल माह का वेतन नहीं मिला है। वेतन के अभाव में श्रमिको को खाने के लाले पडे हुए है। ऐसे मे एक ओर कमरो का किराया वही दूसरी ओर राशन की पेमेंट भी नही दी गई है।
श्रमिक मुरारी, मुन्ना कुमार, मधुरेंद्र, अमित कुमार, मंशा, चंदन कुमार, सर्वेश कुमार, अजीत, विनय शंकर, कमल, मुकेश आदि ने बताया कि वे एमटेक कंपनी में ठेकदारी प्रथा में काम करते है। Lockdown से अभी तक धारूहेड़ा मे ही रूके हुए है।
उन्होंने बताया कि अप्रैल माह के वेतन नहीं मिलने से उसकी परिवार की हालत दयनीय बनी हुई है। उन्होेंने बताया कि Lockdown ठेकेदार की ओर से बार बार लोकडाउन मे फोन किया जाता था कि वे अपने घर नहीं जाए, कंपनी में उत्पादन शुरू हो गया है तथा कभी भी उन्हें बुलाया जा सकता है। इसी के चलते करीब 48 से अधिक कर्मचारी अपने घर नही गए।
रोटी के पडे लाले: श्रमिकों ने बताया कि उनको अप्रैल माह को वेतन नहीं दिया गया है, ऐसे वे बडे परेशान है। इस बारे में ठेकेदार से बात करते है तो यहीं जबाव मिलता है कि उनको मैनेजमेंट से पेयमेंट नहीं मिला है। अगर हमें पहले बता दिया जाता वे अपने अपने घर चले जाते। वहीं अगर संबध में जब एचआर अधिकारी से बात किया जाता तो नो वर्क नो पेंयट की बात कह कर डाल देते है। उधर एचआर हैड चंद्रकांत चुग ने बताया कि इस बारे में प्रबंधन से बातचीत की जा रही है, जल्द ही इनकी समस्या का समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा।