मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

LML Star Electric Scooter मचाएगा धूम, कीमत महज 40 हजार, बुकिंग शुरू

On: January 7, 2023 8:02 AM
Follow Us:

LML Star Electric Scooter: दोपहिया खरीदने वालो के लिए बडी खुशी की खबर है।
दोपहिया वाहन निर्माता LML LML Star Electric Scooter एक बार फिर अपने शानदार स्कूटर से मार्केट में धूम मचाने आ रहा है। यह हाइड्रोफॉर्मेड 606 अलॉय फ्रेम पर बनाई जा रही है और लगभग 40,000 रुपये कीमत हो सकती है।Haryana News: नहले पर दहला, अ​रविंद्र यादव बने हरियाणा टयूरिज्म के चेयरमैन

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग में काफी तेजी आ रही है, हर महीने मौजूदा मॉडल्स की बिक्री बढ़ रही है। इसी को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनी LML, भारत में अपनी वापसी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर LML Star के साथ कर रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। बुकिंग के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट (https://www.lmlemotion.com/star) पर जाना होगा, और खास बात यह है कि बिना कुछ खर्च किये आप इस स्कूटर को बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें  बडी खबर: रेवाड़ी के इस स्कूल की 52 छात्राओं ने छोडा स्कूल, शिक्षा विभाग में मची अफरा तफरी

LML

दो और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को पेश किया जाएगा। इसके बाद स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑटो एक्सपो 2023 में भी प्रदर्शित किया जाएगा जो जनवरी महीने में आयोजित हो रहा है।

Haryana news: खुशखबरी: अब रविवार को भी खुली रहेगी रेवाडी व महेंद्रगढ की CSD Canteen
यह हाइड्रोफॉर्मेड 606 अलॉय फ्रेम पर बनी जा रही है और लगभग 40,000 रुपये में लाई जा सकती है। यह एक IP67-रेटेड बैटरी और प्रेडिक्टिव रूट सेंसर से लैस इलेक्ट्रिक साइकिल होगी, जिसमें कई सारे फीचर्स दिए होंगे।

यह भी पढ़ें  Delhi-Haryana: इथियोपिया का ज्वालामुखी अचानक फटा, राख ने मिडिल ईस्ट की उड़ानों को किया प्रभावित, दिल्ली-एम्सटर्डम फ्लाइट कैंसिल

LML Star स्कूटर के अलावा कंपनी दो और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को पेश करने वाली है। इसमें पहला मॉडल मूनशॉट एक ई-बाइक है, जो क्रॉसओवर डर्टबाइक के रूप में लाई जा सकती है। वहीं, दूसरा मॉडल ओरियन इलेक्ट्रिक साइकिल है।

 

मैक्सी स्कूटर के रूप में आ रहा LML Star
LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के नए तीन अपकमिंग प्रोडक्ट्स में से एक है। इस स्कूटर के डिजाइन से लेकर इसमें कई अच्छे फीचर्स को भी शमिल किया गया है। LML के मुताबिक इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में एडजस्टेबल सीटिंग, इंटरैक्टिव स्क्रीन, फोटोसेंसेटिव हेडलैंप के साथ-साथ 360 डिग्री कैमरा और एलईडी लाइटिंग की सुविधा भी मिल जाएगी। कंपनी की तरफ से अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और पॉवरट्रेन के बारे में कोई जानकारी शेयर नही की गई है।

यह भी पढ़ें  Bhiwadi: मांगो को लेकर किसान धरने पर, कल से महिलाएं भी धरने में होगी शामिल

 

 

बुकिंग शुरू: बता दे कि एलएमएल स्टार के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। चूंकि, इस स्कूटर को एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में लाया जा रहा है, इसलिए यह अपने सेगमेंट में ओला एस1, बजाज चेतक, एथर और ओकिनावा जैसे मॉडलों से मुकाबला करेगा।

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now