दिल्ली: आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई की नोटिस मिलने के बाद दिल्ली की सियासत एक बार फिर शुक्रवार शाम गर्म हो गई।। जांच के चलते अब इसकी आंच केजरीवाल तक पहुंच चुकी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है।चीन को 1 लाख बंदर एक्पोर्ट करेगा श्रीलंका? जानिए क्या है वजह
केजरीवाल को 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। शराब घोटाला मामले में ही दिल्ली के पूर्व डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) अभी जेल में हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) ने केजरीवाल को भ्रष्टाचार का काल बताते हुए नोटिस को भाजपा व केंद्र सरकार की साजिश करार दिया है। आबकारी नीति में कथित घोटाले में सीबीआई कल केजरीवाल से पूछताछ करेगी।
2021 में जब दिल्ली की नई आबकारी नीति लागू हुई, तब दावा हुआ कि राजस्व बढ़ेगा। हालांकि, दिल्ली सरकार की मुसीबतें जरूर बढ़ गईं। इस मामले में दिल्ली के डेप्युटी सीएम सिसोदिया अभी जेल में हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल के पीए विभव से भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ कर चुका है।Rewari Murder News: रामगढ से लापता टेंपो चालक की हत्या कर शव जोहड में फैंका
विपक्षी दलों में भारी आक्रोश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का समन मिलने से विपक्षी खेमे में आक्रोश देखा जा रहा है। बिहार के क्षेत्रीय दल आरजेडी के नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि केंद्र विपक्ष की आवाज दबाने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। वहीं, जेडीयू नेता और बिहार विधान परिषद सदस्य (MLC) नीरज कुमार ने भी केंद्र पर कड़ा हमला बोला है।














