Haryana News: केंद्रीय विद्यालय की 54वीं जुडों प्रतियोगिता में कुंडल के रहने वाले कृष चौहान ने गोल्ड मेडल हासिल करके स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। वे अब हरियाणा की ओर से आगरा में अपनी प्रतिभा का लोहा बनाएगें।
कोच कर्मबीर ने बताया कि अशोक चौहान के बेटे कृष चौहान रेवाड़ी स्टेडियम में अभ्यास करते है तथा केंद्रीय विद्यालय रेवाडी में दसवी कक्षा के विद्यार्थी है। मानेसर मे आयोजित तीन दिवसीय जुडो प्रतियोगिता में कृष चौहान ने 73 किलोग्राम में गोल्ड अवार्ड हासिल किया है।
कोच ने बताया कि जुडो नेशनल स्तर पर प्रतियोगिता अगले माह आगरा में होगी। कृष के स्कूल पहुंचने पर स्कूल स्टाफ की ओर से स्वागत किया गया। कृष के पिता हरियाणा पुलिस में कार्यरत है। उनकी नेशनल में चयन होने पर पुलिस स्टाफ की ओर से बधाईयां दी गई।

















