Kisan Andolan : किसान ओर सरकार के बीच हुई बैठक एक बार फिर बेनतीजा रही। किसानों ने Kisan Andolan दिल्ली कूच की तैयारी कर ली है। किसान अब दिलली जाने के लिए बॉर्डर पर जेसीबी और पोकलेन मशीन लेकर पहुंचे रहे है।

आज दिल्ली कूच करेंगे किसान
किसान मांगो को लेकर पीछे हटने वाले नहीं है। 21 फरवरी को दिल्ली कूच के लिए किसानों ने शंभू सीमा पर तैयारी कर ली हैं। मंगलवार को पंजाब की ओर से युवा किसान जेसीबी और पोकलेन मशीन लेकर पहुंच गए हैं। ट्रैक्टर मार्च के बीच में इन मशीनों को लाया गया, जिससे कोई रास्ते में रोक न सके।
Chandigarh Mayor Election: चुनाव जीत पर आम आदमी पार्टी का जश्न

बैरिकेडिंग तोड़कर करेंगे कूच
बैरिकेडिंग तोड़कर मिट्टी की बोरियां डालकर ट्रैक्टर निकालने की तैयारी है। घग्गर के ऊपर बैरिकेडिंग तोड़ने के बाद मिट्टी के बोरियां डालकर ट्रैक्टर निकालने की तैयारी है। क्या पंजाब प्रशासन किसानो केा रोकेगा। पंजाब सरकार पहले ही किसानो को नहीं रोक रही है।
Sohna Palwal Highway: सात माह बाद भी पानी ही पानी, सत्ता बदली पर हालात नहीं
हरियाणा के डीजीपी ने लिखा पत्र
हरियाणा के डीजीपी द्वारा पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखने के बाद पंजाब के डीजीपी ने खनौरी और शंभू में पंजाब-हरियाणा सीमा की ओर जेसीबी, पोकलेन, टिपर, हाइड्रा और अन्य भारी मिट्टी हटाने वाले उपकरणों की आवाजाही को रोकने का आदेश दिया है। अब देखना यह होगा पंजाब किसानों को रोकती है या नहीं।
















