Karnal News, Best24News : हरियाणा के युवाओं के लिए खुशी की खबर है। करनाल के घरौंडा हलके में नई आईटीआई बनाई जाएगी। इस आइटीआई में रोजगारपरक कोर्स शुरू किए जाएंगे। बता दे कि इस आइटीआई के लिए करीब 20 करोड़ की लागत आएगी।
6 गांवों का किया दौरा: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण (Harvinder Kalyan) ने आज अभिनंदन एवं जन समस्या सुनवाई कार्यक्रम की शृंखला में आज घरौंडा हलके के 6 गांवों का दौरा किया।
लोगों की समस्याएं सुनीं और तीसरी बार विजयी बनाने के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सत्ता का मतलब समाज सेवा करना है। सरकार इसी सोच के हरियाणा सरकार काम काम कर रही है
छात्राओं को किया सम्मानित: विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने (Harvinder Kalyan) जम्मूखाला गांव में 10वीं में स्कूल में अव्वल रही छात्रा नेहा और नीतू को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि 10 सालों में हलके में स्कूल अपग्रेड, सड़कों, पुलों, आईटीआई, चीनी मिल की स्थापना, मेरठ रोड को चौड़ा करने, लड़कियों का काॅलेज, बस अड्डा जैसे अनेक विकास कार्य हुए हैं।
मेडिकल यूनिवर्सिटी शुरू होगी इसी साल: अध्यक्ष हरविंद्र (Harvinder Kalyan) कल्याण मेडिकल यूनिवर्सिटी इस साल शुरू हो जाएगी। जिससे युवाओ दूर नही जाना पडेगा। शिक्षा सुविधाओ को लेकर सरकार गंभीर है। जगह जगह कालेज खोले जा रहे है ताकि युवाओ को दूर नही जाना पडे तथा शिक्षा ग्रहण करके रोजगार मिल सके।अगले पांच-दस सालों में चरणबद्ध तरीके से इसका विस्तार किया जायेगा।
इस यूनिवर्सिटी के शुरू होने से न केवल घरौंडा हलका बल्कि आसपास के अन्य जिलों तथा पश्चिमी यूपी तक के लोगों को फायदा होगा। बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा।
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने ढाकवाला गुजरान गांव में एससी वर्ग की 32 लाख की लागत से तैयार दो चौपालों उद्घाटन किया। उन्होंने इसी गांव में 9.47 लाख और मुस्तफाबाद गांव में 15.11 लाख से बनने वाली फिरनी का भी शिलान्यास किया। उन्होंने बताया मुस्तफाबाद में निकासी के लिए करीब 24 लाख की निविदा लगाई जा चुकी है।
विधानसभा अध्यक्ष वीरवार को अभिनंदन और जनसुनवाई कार्यक्रमों के तहत घरौंडा हलके के अमृतपुर कलां, अमृतपुर खुर्द, मंगलौरा, दिलावरा, ढाकवाला रोडान, ढाकवाला गुजरान, मुस्तफाबाद, जम्मूखाला, चुंडीपुर और मोहिदीनपुर गांव आदि 10 गांवों में पहुंचे।
उन्होंने जम्मूखाला में लोगों से कहा कि गांव में स्कूल कमरे और श्मशान घाट का रास्ता मंजूर हो चुका है।