मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Media Wellbeing Association: खुशखबरी: पत्रकारों को दस लाख का बीमा देगी एसोसिएशन

On: February 3, 2024 8:22 PM
Follow Us:

Media Wellbeing Association: हरियाणा: देश दुनिया की खबरो को जनता पर पहुचाने के लिए प़त्रकार दिन रात मेहनत करना है। ऐसे में अगर कोई हादसा हो जाए तो कोई भी ग्रुप सहयोग नही करता है! लेकिन मीडिया वेलबींग एसोसिएशन    (Media Wellbeing Association)हरियाणा में जिला रेवाड़ी के पत्रकारों को एसोसिएशन ने बडा तोहफा दिया है।।NH 48 पर धू धू कर जली कार

मीडिया वेलबींग एसोसिएशन, जिला रेवाड़ी के  (Media Wellbeing Association) पत्रकारों को एसोसिएशन की ओर से दस-दस लाख की इंश्योरेंस पॉलिसी वितरित की गई। एसोसिएशन के जिला प्रधान नरेंद्र वत्स की ओर से जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमे वरिष्ठ कलमकार प्रदीप नारायण को सलाहकार, विकास कुमार को सचिव, दिनेश चौहान को सहसचिव, वरिष्ठ पत्रकार अमित सैनी व गंगाबिशन को उपप्रधान तथा धर्मेंद्र सोहलोत को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया।पूर्व उप प्रधानमन्त्री आडवाणी को “भारत रत्न” देने पर खोला ने जताया आभार

यह भी पढ़ें  7 लाख 146 लोगों को लगी पहली डोज, रेवाड़ी बना वेक्सीनेशन में प्रदेश का पांचवा जिला

 

 

पत्रकार प्रदीप नारायण, नरेंद्र वत्स, विकास कुमार, गंगा बिशन, हेमंत वशिष्ठ, धर्मेंद्र सोहलोत तथा सुभाष जाट आदि को दस-दस लाख रुपये की इंश्योरेंस पॉलिसी वितरित की गई। । उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों के आईकार्ड भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।MEDIA WELLBING

सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि वे जिले में संगठन को मजबूती  (Media Wellbeing Association)प्रदान करने के साथ-साथ पत्रकारों के हितों के लिए पूरी प्रतिबद्धता के कार्य करेंगे। जिला प्रधान नरेंद्र वत्स ने कहा कि मीडिया वेलबींग एसोसिएशन एकमात्र ऐसा संगठन है, जो बिना कोई शुल्क व भुगतान लिए प्रदेशभर के पत्रकारों को दस-दस लाख रुपये की पॉलिसी उपलब्ध करा रहा है

यह भी पढ़ें  Rewari Crime: घर में घुसकर नकदी व जेवरात चोरी करने के वाला रिमांड पर

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now