मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

IRCTC Voice Booking: रेल्वे टिकट बुकिंग का काम हुआ आसान, अब ऐसे कर सकेंगे बुकिंग

On: May 31, 2025 7:32 PM
Follow Us:
irtc news

 IRCTC Voice Booking: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा तकनीकी कदम उठाते हुए AI बेस्ड स्मार्ट चैटबॉट AskDISHA 2.0 को लॉन्च किया है. इस नए चैटबॉट की मदद से अब यात्री सिर्फ अपनी आवाज़ से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. कैंसिल कर सकते हैं और रिफंड की स्थिति भी जान सकते हैं.

अब बोले और टिकट हो जाएगा बुक

रेलवे ने यात्रियों के लिए अब पासवर्ड याद रखने की झंझट खत्म कर दी है. AskDISHA 2.0 की मदद से अब यात्री बिना लॉगिन आईडी और पासवर्ड के, केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और OTP से टिकट बुक कर सकेंगे. यह सुविधा हिंदी, अंग्रेज़ी, गुजराती सहित कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है.IRCTC Voice Booking

यह भी पढ़ें  खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के दोस्त पप्पलप्रीत सिंह ने किया नया खुलासा

AI चैटबॉट की शानदार खूबियां
AskDISHA 2.0 के जरिए आप:

वॉइस कमांड से टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन कर सकते हैं.
रेल टाइम टेबल, प्लेटफॉर्म नंबर, और लाइव ट्रेन ट्रैकिंग की जानकारी ले सकते हैं.
रिफंड स्टेटस, फेल्ड ट्रांजैक्शन, और TDR क्लेम की जानकारी भी बोलकर प्राप्त कर सकते हैं.

यह चैटबॉट IRCTC ऐप और वेबसाइट दोनों पर काम करता है.

ऐसे करें वॉइस से टिकट बुकिंग
IRCTC की वेबसाइट या ऐप खोलें.
AskDISHA पर क्लिक करें.
“टिकट बुक” बोलें या टाइप करें.
स्टेशन, तारीख, क्लास और डेस्टिनेशन जैसे सभी डिटेल्स बोलकर बताएं.
सीट सेलेक्ट करें और OTP के जरिए पेमेंट करके टिकट बुक करें.
टिकट कैंसिल करने का आसान तरीका
अगर आप यात्रा नहीं करना चाहते तो:

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा में यूट्यूब चैनलों पर आपत्तिजनक सामग्री की जांच होगी, सख्त कार्रवाई की जाएगी

AskDISHA चैटबॉट में “टिकट कैंसिल करें” बोलें.
बुक की गई टिकटों की सूची से अपनी टिकट चुनें.
कन्फर्मेशन के बाद SMS से कैंसिलेशन जानकारी मिल जाएगी.
रिफंड स्टेटस जानना अब आसान
AskDISHA 2.0 की मदद से अब आप बोलकर ही रिफंड स्टेटस जान सकते हैं:

 

चैटबॉट में “रिफंड स्टेटस” बोलें.
ऑप्शन में से “कैंसिल टिकट”, “फेल्ड ट्रांजैक्शन”, या “TDR रिफंड” चुनें.
PNR नंबर दर्ज करें, और आपको तुरंत स्टेटस दिख जाएगा.
डिजिटल इंडिया की ओर रेलवे का स्मार्ट कदम
IRCTC का AskDISHA 2.0 न सिर्फ टिकट बुकिंग को आसान बनाता है, बल्कि यह यात्रियों को भाषा की बाधा से मुक्त कर देता है. वॉइस कमांड सुविधा से तकनीक से दूर लोग भी ट्रेन बुकिंग का लाभ उठा सकते हैं. यह रेलवे की डिजिटल ट्रांजिशन की दिशा में बड़ा और जरूरी कदम है.

यह भी पढ़ें  Dharuhera: मंदिर कमेटी को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now