International Surajkund Fair: इस बार कुछ होगा खास, इतने देशो से आएंगे विदेशी महमान

MELA

International Surajkund Fair, Best24News : अरावली की मनमोहक वादियों में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले मे इस बार कुछ खास होने वाला है। बेहतरीन कला और संस्कृति के संगम के साथ इस बार 40 देशों के पर्यटक पहुंचेंगे। इस बार के मेले में अधिक विदेशी कलाकार और मेहमान आएंगे।हरियाणा के इस जिले में बनेगी विश्व स्तरीय ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, मजबूत होगी कनेक्टिविटी

 

पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा मेले की तैयारियां का टीम के साथ जायजा लिया। उन्होंने कहा कि 37वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेला पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष और भी ज्यादा भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। वहीं 3 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मेले में शिरकत करेंगे।

 

दो फरवरी से होगा मेला शुरू

दो फरवरी से शुरू हो रहे 37वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। इस बार के मेले में अधिक विदेशी कलाकार और मेहमान आएंगे। ऐसे में हमें उनके रुकने सहित सभी व्यवस्थाएं उसी ढंग से करनी होंगी। मेले में एक हजार से ज्यादा स्टाल तैयार किए गए हैं।सीनीयर सीटीजन क्लब ने अजीब तरीके मनाया गणतंत्र दिवस, जिसने भी सुना दंग रह गया

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में सफाई, सड़कों की व्यवस्था, लाइटिंग, बिजली की व्यवस्था, शौचालयों सहित सभी सुविधाएं बेहतरीन तरीके से की जाएं। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारियां समय से पूरी कर लें। पुलिस विभाग मेले की सुरक्षा को लेकर अलग से सुरक्षा प्लान तैयार करेगा।

 

विश्व का सबसे बड़ा हस्तशिल्पियों का मेला

जिला फरीदाबाद और हरियाणा के नाम को विश्व पटल पर बेहतर अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले के क्रियान्वयन के लिए अमिट छाप मिले। उन्होंने कहा कि मेले में आम जनता के लिए तीन गेट रहेंगे। वहीं एक गेट वीवीआईपी, वीआईपी व एक गेट मीडिया एंट्री के लिए रहेगा।सीनीयर सीटीजन क्लब ने अजीब तरीके मनाया गणतंत्र दिवस, जिसने भी सुना दंग रह गया

प्रधान सचिव एमडी सिन्हा ने बैठक में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यह मेला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की पहचान है और विश्व का सबसे बड़ा हस्तशिल्पियों का मेला भी है। ऐसे में सभी विभाग तालमेल के साथ कार्य करें।

 

 


मेले में लगेंगे 350 सीसीटीवी कैमरे

सुरक्षा को लेकर पूरा मेला परिसर, पार्किंग स्थल व आसपास की जगहें हाईस्पीड सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगी। मेले में सुरक्षा के लिहाज से इस बार 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मेले में पार्किंग सहित अन्य सभी विषयों पर भी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।चंडीगढ मेयर चुनाव को लेकर Court का आया नया अपडेट ?

विभिन्न व्यवस्थाओं के मद्देनजर पूरे मेला परिसर को अलग-अलग भागों में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर में एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति सुनिश्चित करें।

इसके लिए पूरा मेला परिसर हाई स्पीड सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रहेगा। सुरक्षा को लेकर इंतजामों में किसी भी तरह की कोई कमी न रखें।

मेला सुबह 10 बजे से रात 8 बजे रहेगा

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला परिसर में एक अस्थाई पुलिस लाइन बनाई जाएगी। जहां प्रतिदिन 3000 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। मेला सुबह 10 बजे शुरू होकर रात आठ बजे तक चलेगा।