मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Indian railways:रेलवे यात्री ध्यान दें! इन ट्रेनों के बदले नंबर

On: December 27, 2025 10:24 AM
Follow Us:
Haryana News: निरंकारी समागम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की बड़ी राहत, भोड़वाल माजरी स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव

Indian railways: उत्तर पश्चिम रेलवे ने नए साल से कई ट्रेनों की पहचान बदलने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में ट्रेन संख्या 19703 अब नए नंबर 20987 से संचालित होगी, जबकि वापसी में चलने वाली ट्रेन 19704 को 20988 नंबर दिया गया है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि नए समय सारणी और ट्रेनों के पुनर्गठन के तहत यह बदलाव किया गया है, ताकि यात्रियों को ट्रेनों की सही पहचान करने में आसानी हो और संचालन अधिक व्यवस्थित हो सके।

रेलवे द्वारा जारी नई समय सारणी के अनुसार केवल 19703 ही नहीं, बल्कि उत्तर पश्चिम रेलवे की कई अन्य ट्रेनों के नंबर भी बदले गए हैं।

यह भी पढ़ें  Rewari: निकाली रैली, पटाखे न जलाने का दिया संदेश

सूची के अनुसार 19407/19408 को 20963/20964, 19009/19010 को 21901/21902, 19055/19056 को 22991/22992, 19225/19226 को 14803/14804 और 16507/16508 को 20693/20694 के रूप में नई पहचान दी गई है।

रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ट्रेनों के रूट, ठहराव और श्रेणी में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, केवल नंबरों में परिवर्तन हुआ है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार नई समय सारणी के तहत ट्रेनों के संचालन को अधिक सुव्यवस्थित किया जा रहा है। इस दौरान कुछ ट्रेनों के ठहराव, आगमन और प्रस्थान समय में भी आंशिक बदलाव किए गए हैं। रेलवे का मानना है कि इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और स्टेशन प्रबंधन में भी सुधार होगा। अधिकारियों ने बताया कि नई समय सारणी के अंतर्गत कई स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को तर्कसंगत बनाया गया है।

यह भी पढ़ें  Rewari crime: दुकान की आड में बेच रहा था गांजा, बाइक सहित दबोचा

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले बदले हुए ट्रेन नंबर और समय सारणी की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। खासकर नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को नए नंबरों को ध्यान में रखने की सलाह दी गई है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। रेलवे स्टेशन, आरक्षण केंद्र और अधिकृत सूचना माध्यमों पर नई जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

रेलवे विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रेनों के नंबर बदलने की प्रक्रिया देशभर में चरणबद्ध तरीके से लागू की जा रही है। इसका उद्देश्य ट्रेनों की श्रेणी, जोन और सेवा प्रकार को नंबरों से ही स्पष्ट करना है। ऐसे में आने वाले समय में यात्रियों को ट्रेन नंबर देखकर ही उसके रूट और सेवा की जानकारी मिलने में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें  Haryana Sports News: निर्भय सिंह भिवानी ने चौथी साऊथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता रजत पदक।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now