मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Indian Railways: कोहरे ने बिगाड़ा रेल सफर का प्लान, दिसंबर से तीन महीने तक कई ट्रेनें रद्द, पूरी लिस्ट जारी

On: October 31, 2025 4:12 PM
Follow Us:
Indian Railways: कोहरे ने बिगाड़ा रेल सफर का प्लान, दिसंबर से तीन महीने तक कई ट्रेनें रद्द, पूरी लिस्ट जारी

Indian Railways: सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही रेल यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। घने कोहरे के कारण हर साल की तरह इस साल भी भारतीय रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। रेलवे हमेशा दावा करता है कि वह कोहरे के बीच भी सामान्य संचालन बनाए रखेगा लेकिन हकीकत में ऐसा संभव नहीं हो पाता।

भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि घने कोहरे के चलते कई लंबी दूरी की ट्रेनों को तीन महीने के लिए रद्द किया जाएगा। यह फैसला 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक लागू रहेगा। हर साल करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद भी रेलवे को यही कदम उठाना पड़ता है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें  Toll Tax को लेकर बड़ा अपडेट! अब इन लोगों का नहीं लगेगा Toll Tax

यात्रियों की बढ़ेगी दिक्कतें

इस बार सहारनपुर से दिल्ली रूट की एक प्रमुख ट्रेन जालंधर–दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी कैंसिल कर दी गई है जो 1 मार्च 2026 तक नहीं चलेगी। जिन लोगों ने पहले से टिकट बुक कर रखे हैं उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत होगी। हालांकि रेलवे का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

रद्द की गई ट्रेनों की सूची

इन रद्द ट्रेनों में कई प्रसिद्ध एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इनमें अमृतसर–कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस (12317), कोलकाता–अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस (12318), अमृतसर–कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस (12357), कोलकाता–अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस (12358), काठगोदाम–जम्मू एक्सप्रेस (12207), जम्मू–काठगोदाम एक्सप्रेस (12208), दिल्ली–जालंधर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (14681), जालंधर–दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (14682) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें  Haryana News : राजस्थान वालों की बल्ले बल्ले, हथिनी कुंड से राजस्थान को मिलेगा पानी

इसके अलावा अमृतसर–लालकुआं एक्सप्रेस (14615), लालकुआं–अमृतसर एक्सप्रेस (14616), अमृतसर–पूर्णिया जनसेवा एक्सप्रेस (14617), पूर्णिया–अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस (14618), अंबाला–बरौनी एक्सप्रेस (14523), बरौनी–अंबाला एक्सप्रेस (14524), जम्मू–योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (14605) और योग नगरी ऋषिकेश–जम्मू एक्सप्रेस (14606) भी इस सूची में शामिल हैं।

यात्रियों से अपील

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें। अगर ट्रेन रद्द है तो ऑनलाइन या टिकट काउंटर से रिफंड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक ट्रेनों से यात्रा की व्यवस्था भी की जा रही है। रेलवे का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें  Haryana news: नायब सैनी सरकार एक ओर तोहफा, अब कुंवारो व विदुरों को मिलेगी इतनी Pension

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now