Indian Railways: यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी दिशा में उत्तर पश्चिम रेलवे ने हरियाणा से राजस्थान के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए दिसंबर में तीन नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है। इनमें से दो ट्रेनें रेवाड़ी से रींगस के बीच और एक ट्रेन भिवानी से जयपुर के बीच चलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रेवाड़ी-रींगस के बीच चलने वाली पहली स्पेशल ट्रेन 15 ट्रिप्स करेगी, जबकि दूसरी ट्रेन 13 ट्रिप्स पर चलेगी। इन ट्रेनों को खास तौर पर श्याम भक्तों की सुविधा के लिए चलाया जा रहा है। ट्रेनें सीकर जिले के कई स्टेशनों पर रुकेंगी, जिससे खाटू श्याम के भक्तों को यात्रा में आसानी होगी। इसके साथ ही जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस को भी अब सीकर में स्टॉपेज मिला है।
रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन सुविधाएं
गाड़ी संख्या 09633 रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 1, 4, 6, 7, 13, 14, 15, 20, 21, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 दिसंबर को चलेगी। यह ट्रेन रेवाड़ी से रात 10:50 बजे रवाना होकर सुबह 1:35 बजे रींगस पहुंचेगी। यह ट्रेन नीमकथाना स्टेशन पर रात 12:24 बजे आएगी और 12:26 बजे रवाना होगी।
वापसी की ट्रेन संख्या 09634 रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल 2 5 दिसंबर से चलना शुरू होगी और 7, 8, 14, 15, 16, 21, 22, 26, 28, 29, 30, 31 दिसंबर व 1 जनवरी को चलेगी। यह ट्रेन रींगस से रात 2:20 बजे रवाना होकर सुबह 5:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
दूसरी रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 09637 1 दिसंबर से शुरू होकर कुल 13 ट्रिप्स करेगी। यह ट्रेन सुबह 11:45 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर दोपहर 2:45 बजे रींगस पहुंचेगी। वापसी की ट्रेन 09638 रींगस-रेवाड़ी स्पेशल 3:05 बजे रींगस से रवाना होकर शाम 6:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

















