Rewari: धारूहेड़ा कस्बे में मंगलवार को नगरपालिका के कर्मचारियों के द्वारा सचिव मोहित के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। दर्जनों दुकानदारों के चालान किए व दुकानदारों का सामान भी जब्त किया । इनता ही नहीं नपा ने दुकानदारो को चेतावनी भी दी कि अगर दोबारा से अतिक्रमण किया तो कानूनन कार्रवाई भी की जाएगी।
बता दें कि अधिकतर दुकानदार अपनी दुकानों के सामने निर्धारित स्थान से भी दूर तक अपनी दुकान के सामान को फैलाकर रख देते है। जिस वजह से रास्ता अवरूद्ध होने पर कस्बे में जाम की स्थिति भी बनी रहती है।
दुकानदारों में मची अफरा तफरी: बता दे दुकानदारों को चार दि पहले मुनादी करते हुए अतिक्रमण अभियान चलाते हुए चेतावनी दी गई थी, लेकिन दुकानदार अपनी हरकतो से बाज नही आ रहे थे।
कस्बे को जाम से मुक्त करने के लिए मंगलवार को सफाई निरीक्षक विनय कोशिक, दरोगा शंकरलालव, सुपरवाईजर राजबीर, अनिल, तेजसिंह, प्रवीण पांचाल, वेदप्रिय आर्य, अजयपाल, विकास बाजार पहुंचे तथा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
जिसकी सूचना के बाद से दुकानदारों में अपने सामान को लेकर अफरा तफरी मच गई। नपा कर्मचारियों ने अनेक दुकानदारों के सामान को जब्त भी किया।
जारी रहेगा अभियान: दुकानदारों को निर्धारित स्थान तक ही अपनी दुकानों के बाहर सामान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरपालिका के द्वारा समय-समय पर कस्बे के अतिक्रमण को कम करने को लेकर अभियान चलाया जाता है। जिसके तहत अभियान चलाकर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
मोहित, नपा सचिव धारूहेड़ा