Haryana News: वाहन चालकों के लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है। जहां हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम जिलों में 10-15 साल पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों को 1 नवंबर से ईंधन नहीं मिलेगा।
प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है। नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए पेट्रोल पंपों पर कैमरे लगाने का प्रावधान किया जाएगा। गुरुग्राम के पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि फिलहाल कैमरे लगाने को लेकर कोई आदेश नहीं आया है। Haryana News
वहीं, फरीदाबाद में ईंधन की आपूर्ति रोकने के लिए जिले में संचालित करीब 105 पेट्रोल पंपों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) कैमरे लगाए जाएंगे। Haryana News
इसकी समय सीमा 31 अक्टूबर तक है। यह आदेश कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) की ओर से दिया गया है। ऐसे में फरीदाबाद में चल रहे करीब तीन लाख पुराने वाहनों को ईंधन नहीं मिल पाएगा।
न्यायालय के आदेश के अनुपालन में तथा दिल्ली-एनसीआर में चलने वाले ऐसे ईओएल (जीवन समाप्ति) वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से सीएक्यूएम ने निर्देश जारी किए हैं।
आयोग के अनुसार, पंप स्टेशनों पर स्थापित एएनपीआर कैमरों या अन्य ऐसी प्रणालियों के माध्यम से पहचाने गए सभी ईओएल वाहनों को 1 जुलाई से दिल्ली में तथा 1 नवंबर से गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और सोनीपत जिलों में तथा 1 अप्रैल, 2026 से शेष एनसीआर जिलों में ईंधन भरने पर प्रतिबंध रहेगा। Haryana News

















