HTET Exam 2025: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 की तारीखों की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) को इस परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है और बोर्ड ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं.
परीक्षा को लेकर सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
बोर्ड की ओर से परीक्षा की निष्पक्षता और शांति पूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. परीक्षा की व्यवस्था से लेकर रिजल्ट घोषित करने तक सभी पहलुओं की गहन योजना बनाई जा रही है.
जिलावार संसाधनों का किया जा रहा है आंकलन
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने जानकारी दी कि जिलावार और मुख्यालय स्तर पर संसाधनों का आंकलन किया जा रहा है. यह देखा जा रहा है कि किस जिले में कितने परीक्षार्थियों के लिए कितने परीक्षा केंद्र बनाए जाने हैं.
सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतजाम
परीक्षा के दौरान सुरक्षा और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बोर्ड द्वारा कई उपाय किए जा रहे हैं. सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षित ढुलाई और नकल रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.
रिजल्ट तक की रणनीति तैयार
परीक्षा संपन्न होने के बाद बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से लेकर रिजल्ट की घोषणा तक के सभी संसाधनों की प्लानिंग कर रहा है. इसमें उत्तर पुस्तिकाएं जांचने के लिए विशेषज्ञों की नियुक्ति और डेटा प्रोसेसिंग की व्यवस्थाएं शामिल हैं.
3.28 लाख उम्मीदवारों ने भरा है आवेदन
डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि HTET 2025 के लिए कुल 3 लाख 28 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इतनी बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने विशेष समितियां गठित कर दी हैं और हर स्तर पर विस्तृत योजनाएं तैयार की जा रही हैं.
पेपर सेटिंग और सेंटर तैयारियों का काम जारी
अधिकारियों के अनुसार प्रश्न पत्र तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. साथ ही परीक्षा केंद्रों की पहचान, उनकी भौगोलिक स्थिति और वहां की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का कार्य भी तेजी से चल रहा है.
















