Vande Bharat Sleeper train का सफलतापूर्वक अनावरण हो चुका है । जन्द ही इसे लॉच किया जाएगा। चेन्नई स्थित ICF द्वारा निर्मित और भारतीय रेलवे द्वारा रखरखाव की जाने वाली 16 कोच वाली इस ट्रेन को स्पेशल लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिज़ाइन की गई है ।
अधिकारी जल्द ही इसे लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, जिससे इन दो प्रमुख शहरों के बीच तेज़ और अधिक आरामदायक यात्राएँ उपलब्ध होंगी। क्योकि ट्रेन ने सभी परीक्षण पास कर लिए हैं। परीक्षण के चलते जिससे 540 किलोमीटर लंबे मुंबई-अहमदाबाद मार्ग के लिए इसकी विश्वसनीयता साबित होगी।
स्पेशल डिजाईन किया है स्लीपर : क्योंकि इस ट्रेन को लंबे रूट पर चलाया जाना है। इसके लिए स्पेशल कोच डिजाइन किया गया है। इसमें एक प्रथम श्रेणी का कोच , चार ट्विन-बर्थ यूनिट और ग्यारह ट्रिपल-बर्थ कोच हैं। इस ट्रेन में कुल 1,128 यात्री बैठ सकते हैं । ट्रेन में विशाल और आरामदायक सीटें हैं , जो लंबी दूरी के यात्रियों के लिए बहुत रिलेक्स एबल रहेगी।
जानिए कितनी रहेगी इसकी स्पीड: बता दे कि Vande Bharat Sleeper train 160 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है। बता दे कि आईसीएफ का लक्ष्य साल के अंत तक ऐसी नौ ट्रेनें चलाना है । इन ट्रेनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए टीएमएच-आरवीएनएल और टीटागढ़ वैगन्स-बीएचईएल जैसी कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिले हैं। जो इनके उत्पादन में लगी हुई है।
कनेक्टिविटी को मिलेगा बढावा: बतार दे स्पेशल तैयार की गई इस ट्रेन में एक ओर सफर आसान रहेगा। Vande Bharat Sleeper train की शुरुआत भारतीय रेलवे की आधुनिकीकरण और लंबी दूरी की कनेक्टिविटी के लिए सफल उदाहरण पेश करेगी। बता दे कि इसे भारतीय रेल उपयोगकर्ताओं के लिए एक गेम-चेंजर माना गया है।

















