Hisar Airport: हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी है । हरियाण में 14 अप्रैल से हिसार एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। बता दे हिसार एयरपोर्ट को आधिकारिक तौर पर महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है। इस दिन पीएम मोदी अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे।Hisar Airport
जानिए टिकट की कीमत: बता दे कि हिसार से अयोध्या के लिए टिकट की कीमत 3393 रुपये है। जबकि अयोध्या से हिसार के लिए वापसी टिकट की कीमत 3730 रुपये होगी। हिसार से दिल्ली के लिए फ्लाइट का किराया सिर्फ 1300 रुपये होगा। हिसार से दिल्ली का हवाई किराया कैब के किराए से कम है।
बता कि अक्सर दूसरे साधनों में हिसार से दिल्लीजो आमतौर पर 2000 से 2500 रुपये के बीच होता है। इससे हरियाणा में आम यात्रियों के लिए हवाई यात्रा न केवल तेज होगी बल्कि सड़क यात्रा से भी सस्ती होगी।
हिसार एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं है। इस वजह से उड़ानें सिर्फ दिन में ही संचालित होंगी। शाम 6:30 बजे के बाद हिसार से कोई भी फ्लाइट उड़ान नहीं भरेगी। यात्रियों को 15 किलो तक का सामान ले जाने की भी अनुमति होगी।
दो घंटे सारी टिकटे बुक: बता दे अयोध्या के लिए पहली उड़ान के लिए टिकट बिक्री शुक्रवार रात 8:30 बजे शुरू हुई और रात 10:30 बजे तक सभी टिकट बिक गए। अब 18 अप्रैल के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। दिल्ली अयोध्या जम्मू जयपुर और अहमदाबाद जैसे शहरों के लिए भी जल्द ही उड़ानें शुरू होंगी।

















