धारूहेड़ा: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव गुरूवार को अचानक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। मंत्री स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने बताया कि धारूहेड़ा में जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा। इसकी मंजूरी मिल चुकी है। गुरूवार को स्वास्थ्य मंत्री आरती पहले बेस्टेक सोसायटी पहुंची। वहां पर उनका स्वागत किया । मंत्री ने सोसायटी में लोगो की समस्याएं सुनी तथा समाधान करवाने का आश्वासन दिया।Haryana News
उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा की आबादी काफी ज्यादा हो चुकी है ऐसे में यहां पर सीएचसी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा चुनाव के बाद वह यहां पर नहीं आई है। ऐस में अपनो मिलना भी जरूरी था। इसी को लेकर धारूहेडा में पीएचसी का औचक निरीक्ष्ण किया गया है। यहां पर सफाई कर्मचारी नहीं है जल्द ही कर्मचारी भर्ती किया जाएगा ताकि सफाई व्यवस्था बनी रहें।Haryana News

उपचेयरमैन ने सौपा ज्ञापन: धारूहेड़ा से सोहना रोड तक 45 मीटर चौड़ी और 60 मीटर बायपास (सेक्टोरल रोड) का निर्माण कार्य 2014 में मंजूर हुआ था, लेकिन आज तक पूरा नहीं हो सका। इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। करीब 50 हजार की आबादी और औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद अब तक उप-तहसील की सुविधा नहीं है। इससे आमजन को हर छोटे काम के लिए रेवाड़ी जाना पड़ता है।धारूहेड़ा की लगभग 20 वर्ष पुरानी 13 कॉलोनियों को नगर निगम क्षेत्र में शामिल किए जाने का प्रस्ताव दो वर्ष पहले भेजा गया था, पर कार्रवाई नहीं हुई।धारूहेड़ा पीएचसी में स्थाई मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति न होने से लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में दिक्कतें हैं।
https://www.facebook.com/share/v/1EYyumv5dL/
सेक्टर चार आरडब्लूए ने सोंपा मांग पत्र: सेक्टर चार आरडब्लूए के प्रधान नरेंद्र यादव ने बताया एचएसवीपी की ओर से स्कूल के लिए जमीन छोडी हुई है। उस जमीन पर नपा की ओर कब्जा किया है। इतना ही नहीं नपा की ओर से स्कूल की जमीन पर कबाडा डाला हुआ है तथा मोबाइल टायलेट खडी की हुई है। सेक्टरवासियों ने इस जमीन को खाली करवाकर इस जगह बच्चों के लिए खेलने की जगह बनाने की मांग की है। मंत्री ने इसकों लेकर आश्वास दिया है इस मेंटर को चैक करवाएंगी तथा उनका समाधान करवाएगी। 200 बेड के अस्पताल को लेकर कहां की टीम लगी हुई है जल्द ही लोकेशन की बारे के बता दिया जाएगा।Haryana News

ये रहे मौजूद: इस मौके पर सीएमओ रेवाड़ी, बावल के विधायक कृष्ण कुामर, भाजपा रेवाड़ी प्रभारी बंदना पोपली, डा रीतू, नपा के उपचेयरमैन अजय जांगड़ा , जिला पार्षद प्रतिनिधि रणधीर, पार्षद राजकुमार, कमलेश देवी, डीके शर्मा, पूजा, अनिल, नरेंद्र यादव, धर्मबीर, धर्मपाल, नानक खोला आदि मौजूद रहे।Haryana News

















