HBSE Date Sheet: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के अधीन पढने वाले 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बडी खुशी की खबर है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 2025 12वीं कक्षा की डेट सीट Date Sheet जारी कर दी है।
बता दे कि हरियाणा बोर्ड (HSEB) की कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू होंगी तथा 19 मार्च को समाप्त होंगी।
12वीं की डेट शीट (Date sheet 12th Class)
परीक्षाएं 27 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी, जिसमें अंग्रेजी (वैकल्पिक) और अंग्रेजी (कोर) की परीक्षा होगी. इसके बाद 1 मार्च, 2025 को हिंदी (कोर/ऐच्छिक) और विदेशी छात्रों के लिए हिंदी कोर के स्थान पर अंग्रेजी विशेष की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं का डेटशीट लिंक – HBSE, Haryana Board class 12th Date Sheet
12वीं की डेट शीट (Date sheet 12th Class)
परीक्षाएं 27 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी, जिसमें अंग्रेजी (वैकल्पिक) और अंग्रेजी (कोर) की परीक्षा होगी. इसके बाद 1 मार्च, 2025 को हिंदी (कोर/ऐच्छिक) और विदेशी छात्रों के लिए हिंदी कोर के स्थान पर अंग्रेजी विशेष की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
4 मार्च, 2025 को भौतिकी और अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी, जबकि 6 मार्च, 2025 को ललित कला की परीक्षा निर्धारित है. 10 मार्च, 2025 को इतिहास और जीवविज्ञान की परीक्षा होगी, और 12 मार्च, 2025 को रसायन विज्ञान, लेखा, और लोक प्रशासन के विषयों की परीक्षा होगी. इसके बाद 15 मार्च, 2025 को राजनीति विज्ञान, 18 मार्च, 2025 को अंक शास्त्र और 20 मार्च, 2025 को समाजशास्त्र तथा उद्यमिता की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
21 मार्च, 2025 को गृह विज्ञान की परीक्षा होगी, जबकि 22 मार्च, 2025 को सैन्य विज्ञान, नृत्य, मनोविज्ञान और संस्कृत व्याकरण भाग-1 की परीक्षा होगी. 24 मार्च, 2025 को भूगोल, 25 मार्च, 2025 को संगीत हिंदुस्तानी (सभी विकल्प) और बिजनेस स्टडीज, और 26 मार्च, 2025 को संस्कृत, उर्दू और जैव प्रौद्योगिकी की परीक्षा होगी।
वहीं 27 मार्च, 2025 को कंप्यूटर विज्ञान और IT और ITES की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 28 मार्च, 2025 को कृषि और दर्शन, 29 मार्च, 2025 को पंजाबी, संस्कृत साहित्य और वेद सिद्धांत (All) की परीक्षा होगी।
1 अप्रैल, 2025 को व्यायाम शिक्षा, 2 अप्रैल, 2025 को रिटेल, ऑटोमोबाइल, आईटी और आईटीईएस, रोगी देखभाल सहायक, शारीरिक शिक्षा और खेल, सौंदर्य और कल्याण, यात्रा पर्यटन और आतिथ्य, कृषि धान की खेती, मीडिया एनीमेशन, बैंकिंग और वित्त सेवाएं, बैंकिंग और बीमा सेवाएं, परिधान फैशन डिजाइन, कार्यालय सचिव औरHindi/English में आशुलिपि, और संस्कृत व्याकरण भाग 2 (NSQF) की परीक्षा होगी।
हरियाणा बोर्ड की Date sheet कैसे डाउनलोड करें | How to download HBSE 12th Date Sheet 2025
- छात्र पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
- होमपेज पर लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद HBSE 12वीं डेटशीट 2025 Link पर क्लिक करें.
- उसका Time Table स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- डेटशीट पीडीएफ को डाउनलोड कर Print ले ले।