Dharuhera : मकर संक्रांति के पावन उपलक्ष्य पर देवकी गो उपचारशाला में मंगलवार को हवन कार्यक्रम और खिचड़ी पर्व का आयोजन किया गया। गोशाला के संयोजक अश्वनी सैन ने बताया कि समाज के विभिन्न वर्गों ने एक साथ मिलकर हवन कार्यक्रम में भाग लिया।
करीब 20 से अधिक लोगों ने आहूति दी। इसके बाद खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। इस दाैरान बडी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर आचार्य पंडित बाबूलाल , संजय सिंह, प्रवीण वत्स , बृजेश भाटोटिया , अखिलेश गोस्वामी, निखिल जांगिड़, अक्षय, गौरव, मोनू रंगा, करण, जोगिंदर, लोकेश, गोपाल, बबलू मोजूद रहे।