Haryana: महिला को Digital Arrest करेगे ढगे थे 5 लाख, रेवाड़ी पुलिस ने ढूंढ ही निकाला

डिटीजल अरेस्ट करके रेवाड़ी की महिला से 5 लाख की ठगी करने वाले मास्टर माइंड संदीप को साइबर पुलिस थाना रेवाड़ी ने दो दिन रिमांड पर लिया है।
सीबीआई ओफिसर बनकर रेवाड़ी में महिला से की थी 5 लाख की ठगी, जानिए कैसे चढा हत्थे
सीबीआई ओफिसर बनकर रेवाड़ी में महिला से की थी 5 लाख की ठगी, जानिए कैसे चढा हत्थे

Haryana:  हरियाणा में साइबर ठगी का खेल खत्म नहीं हो रहाह है। साइबर थाना पुलिस रेवाडी को बडी सफलता मिली है। टीम ने एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 5 लाख रुपए ठगने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। साइबर एक्पर्ट व मास्टर माइंड की पहचान पंजाब के मोहाली के सेक्टर-80 निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है।

जानिए कैसे महिला को डराया

बता दे कि एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि 16 दिसंबर को उसके पास एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने बताया कि वह अंधेरी, मुंबई से सीबीआई का स्पेशल ऑफिसर राजेश मिश्रा बोल रहा है। उसका केनरा बैंक में एक फर्जी खाता पाया गया है।

बाद में उसने वीडियो कॉल की, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में था। उसने कहा कि नरेश गोयल धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद है। उसके घर से तुम्हारा आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। अब तुम्हें भी इस मामले में गिरफ्तार किया जाएगा।

डिटीजल ARREST  करके की थी ठगी

महिला ने डरते हुए उनके खाते में 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उससे और पैसों की मांग की गई, तो उसे हकीकत का पता चला। जिस पर पुलिस ने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया।

ये किए थे पहले काबू: बता दे इस ठग गिरोह से जुडे जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल के पुरानी अनाज मंडी निवासी अजीत व राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव शिवसिंहपुरा निवासी रोहित, कृष्ण कुमार व अजयपाल उर्फ बब्लू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

लिया दो दिन रिमांड पर: पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि महिला द्वारा ट्रांसफर किए गए रुपये अजीत के खाते में गए थे। पुलिस ने संदीप कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ।