Haryana: ये कैसा रैन बसेरा, ना बोर्ड न चारपाई

RAIN BASERA DHARUHERA

धारूहेड़ा मे केवल खाना पूर्ति के बनाया गया है रैन बेसरा
Haryana : ठंड का कहर जारी है। ऐसें धारूहेड़ा नपा की ओर से बनाया गया रैन बसेरा केवल खाना पूर्ति के लिए ही बनाया गया है। आलम यहां तक है न तो वहां पर कोई चारपाई की व्यवस्था है तथा नही ही कोई बोर्ड लगा हुआ है। इतना ही इतने शहर में केवल एक ही रैन बेसरा बनाया गया है।

बोर्ड के अभाव में जरूरतमंदों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। बता दे कि कस्बे में एक रैन बेसरा सोहना रोड पर रानी संतोष देवी धर्मशाला पास बनाया गया है। सबसे अहम बात यह है धारूहेड़ा में रैन बसेरा को लेकर कहीं भी बोर्ड नहीं लगा था।

NPA DHR 1

ऐसे में लोगों को यहां रैन बसेरा होने की जानकारी नहीं मिल पा रही है। नियम के मुताबिक रैन बसेरे के बारे में आसपास बोर्ड लगा होना जरूरी है, ताकि लोगों को इसकी उपस्थिति के बारे में जानकारी मिल सके।

चारपाई की व्यवस्था नहीं: मौजूदा समय में रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है, जिससे एक पल भी रात बाहर गुजारना लगभग मुश्किल है। उसके बावजूद व्यवस्थाओं की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। केवल दो कमरे में बिस्तर लगा दिए गए है न ही वहां पर कोई चारपाई की व्यवस्था है। ऐसे में ठंड के चलते बिना चारपाई की व्यवस्था केवल खाना पूर्ति ही है।Haryana

बता दे कि  Dharuhera औद्योगिक क्षेत्र है, यहां पर बड़ी संख्या में श्रमिक कार्य करने के लिए आते हैं। ऐसे में ऐसे के केवल एक रैन बसेरा उट के मुंह में जीरे के समान है। अगर रैन बसेरों के बारे में जरूरतमंदों को पता चलेगा तो उनके लिए काफी सहूलियत हो जाएगी। लेकिन कहीं बोर्ड नहीं लगे होन से इससे जरूरतमंदों को भी काफी परेशानी हो रही है।

कस्बा में रैना बसेरासंचालित किया हुआ है। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जा रही है। बोर्ड भी लगा दिया जाएगा।
मोहित, सचिव, नगर पालिका धारूहेड़ा