BREAKING NEWSHARYANAWEATHER

Haryana Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, कई शहरों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले

Haryana Weather Update: हरियाणा में आए दिन मौसम में बदलाव हो रहा है। सुबह शाम ठंड वही दोपहर मे गर्मी हो हो रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट किया है कहा कि एक और पक्षिमी विक्षोभ 26 फरवरी को एक्टिव होने वाला है, जिससे हरियाणा ही नहीं एनसीआर में कई शहरों में बारिश के साथ अंंधड की आशंका है।

मौसम विभाग ने बताय कि एक बार मौसम में बडा बदलाव होने वाला है। मौसम विभाग ने बताया कि 27 और 28 फरवरी को भी आंशिक रूप से बदलवाही रहेगी। इतना ही नहीं कुछ जिलों में बरसात की भी संभावना है।

हरियाणा में किसानों के लिए बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश में एक बार दिर मौसम बदलने वाला है। बार बार हो परिवर्तन से प्रदेश में कभी गर्मी होती है तो कभी ठंड लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है।

Haryana New Highway
New Expressway: गुरूग्राम फरीदाबाद से दिल्ली की राह होगी आसान, इस हाईवे को मिली हरी झंडी

हालाकि मौसम विभाग का कहना है मोसम के इस उतार चढ़ाव से फसलों को कोई नुकसान नहीं होता। हालाकि लेकिन पिछले दिनों तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया था। जिससे लिए सरकार मुआवजा देने वाली है।

 

दो दिन होगी तेज बारिश’ मौसम विभाग ने बताया कि आगामी 27 और 28 फरवरी को भी हरियाणा ही नहीं एनसीआर व दिल्ली मे बारिश की संभावना है।

हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट
New Highway: हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट

बढ सकती है परेशानी। कुछ दिनों से हुई बरसात से किसानों की परेशानियां बढ़ गई है। गेहूं और सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। खासकर फल, गेहूं और सरसों की फसल को बरसात और ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है।

किसानो को चिंता है हल्की बारिश हो तो ठीक है अगर ओलावृष्टि को उनकी मेहनत मिट्टी में मिल जाएगी।

BARISH
Weather Alert: हरियाणा में अभी नही थमा है बारिश का दौर, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button