Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी शहर में अतिक्रमण को लेकर हुई कहासुनी ने खूनी खेल हो एक दूसरे की ओर से मारपीट के चलते दोनों पक्षों के सिर फूट गए। दोनों घायलों को शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। विरोध में शनिवार को करीब 3 घंटे तक केवल बाजार और पंजाबी मार्केट के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। बाद मे डीएसपी सिटी पवन कुमार ने व्यापारियों के बीच पहुंचकर प्रतिष्ठान खुलवाए।
जानिए क्या था मामला: बता दे कि रेवाडी शहर निवासी कर्ण ने गोकल गेट के पास केवल बाजार में शोरूम बनाया हुआ है। वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। तभी एक कार में सवार तीन लोग उसकी दुकान के निकट पहुंचे तो कार की टक्कर से उनकी दुकान का सामान क्षतिग्रस्त हो गया।
दुकानदार ने जताया विरोध: कर्ण सिंह का कहना है कार सवार आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उसके साथ भी गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की। हमले में कर्ण सिंह के सिर और शरीर पर काफी जगह चोटें आई है।
कार चालक ने लगया ये आरोप: दूसरे पक्ष के घीसा की ढाणी निवासी संदीप के भी सिर में चोटें आई है। ट्रॉमा सेंटर में भर्ती संदीप ने रास्ते में दुकानदार ने अतिक्रमण कर सड़क पर सामान रखा हुआ था। गाड़ी निकालते वक्त सड़क पर रखे उसके सामान से गाड़ी टकरा गई। दुकानदार ने उस पर तेजधार #Rewari news कर दिया। बचाव में हमने भी उन पर हमला किया।
कापड़ीवास बोले-किसी ने कोताही की तो ठीक नहीं
व्यापारियों के बीच पहुंचे भाजपा नेता मुकेश कापड़ीवास ने कहा कि ये घटना बेहद दुखद है। अगर पुलिस उचित कार्रवाई करती तो व्यापारियों को बाजार बंद नहीं करना पड़ता। लेकिन मैं ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। इसमें किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
बंद रहे पंजाबी मार्केट और केवल बाजार
कर्ण पर हमले के विरोध में शनिवार को केवल बाजार और पंजाबी मार्केट के व्यापारियों ने सुबह 3 घंटे तक बाजार बंद रखा। पंजाबी मार्केट के प्रधान सरदार बलबीर सिंह और पचनंद समिति के जिला अध्यक्ष केवल चौधरी ने कहा कि इस तरह गुंडागर्दी करते हुए कुछ लोगों ने एक व्यापारी पर सरेआम हमला किया। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उ
जांच होगी:सूचना के बाद डीएसपी सिटी पवन कुमार और पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव भी व्यापारियों के बीच पहुंचे। डीएसपी पवन कुमार ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि इस मामले में निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई की जाएगी।