Haryana: राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा में दो ​दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 31 से

राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर 52 गुरुग्राम और राजकीय महाविद्यालय, रिठौजगुरुग्राम के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
KHARKADA COLLEGE

Haryana:  राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा में दो ​दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन कन्या महाविद्यालय, सेक्टर 52 गुरुग्राम और राजकीय महाविद्यालय, रिठौज
गुरुग्राम के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा।

सम्मेलन का विषय “ग्लोबल होराइजन: एन. ई. पी 2020,अंतरराष्ट्रीयउच्च अध्ययन, उद्यमिता और मानसिक संकल्पना और प्रोत्साहित करना” है। यह सम्मेलन हाइब्रिड मॉड में आयोजित किया जाएगा जिससे प्रतिभागी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से जुड़ सकेंगे।

 

सम्मेलन का उद्देश्यराष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की दिशा में नई ऊंचाइयों को छूने,अंतरराष्ट्रीय उच्चअध्ययन, उद्यमिता और मानसिक संकल्पना को प्रोत्साहित करने हेतु वैश्विकदृष्टिकोण और ज्ञान को साझा करना है।

 

सम्मेलन प्राचार्या अर्चना सुट्टा के मार्गदर्शन मेंआयोजित सम्मेलन के माध्यम से छात्रों, शिक्षकों और उद्योग विशेषज्ञों को एक मंच मिलेगा जहां से वे विचारो काआदान-प्रदान कर सकेंगे।

 

सम्मेलन के दौरान विशेष सत्र, कार्यशालाएं औरसंवाद होंगे जो एन. ई. पी. 2020 के अंतर्गत उच्च शिक्षा और मानसिक
स्वास्थ्य पर केंद्रित होंगे। राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा इस आयोजन को एकमहत्वपूर्ण कदम मानता है जो न केवल शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाएगा । बल्किछात्रों को मानसिक संकल्पना और उद्यमिता के क्षेत्र में भी सक्षम बनाएगा।

 

DR ARCHNA SUTTA KHD
Oplus_131072

सम्मेलन प्राचार्या अर्चना सुट्टा के मार्गदर्शन मेंआयोजित सम्मेलन के माध्यम से छात्रों, शिक्षकों और उद्योग विशेषज्ञों को एक मंच मिलेगा जहां से वे विचारो काआदान-प्रदान कर सकेंगे।