Haryana: औघोगिक कस्बा धारूहेड़ा से महाकुंभ जाने की तैयारियों को लेकर समाजसेवी पवन स्वामी की अगुवाई में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से इस श्रद्धालुओं की ओर महाकुंभ के दर्शन करने पर मथंन हुआ।Haryana
बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि इस बार 11 जनवरी 2025 को धारूहेड़ा से महाकुंभ के लिए दो बसें जाएगी। वहां पर जाने की तैयारियों को लेकर मैंबरों को जिम्मेदारियां सोपी गई। बैठक में रोशन लाल, राजेंंद्र, पवन, सुरेश, महीपाल, राजेश आदि मौजूद रहे।Haryana