Haryana: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में चोर की वारदातें नहीं थम रही है। एक बार फिर सीआईए-3 कोसली को रेवाड़ी में चोरी करने वाले आरोपी को काबू करने में सफलता मिली है।
टीम चोरी करने के मामले में राजस्थान से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं।
इस दिन की थी चोरी: बता दे कि गांव भाडावास निवासी राजीव के घर से चोर 6 दिसम्बर की रात्रि मकान से नकदी व जेवरात चोरी करके ले गए थे। जिस पर पुलिस ने थाना रामपुरा में चोरी का मामला दर्ज किया था।
ये किए थे पहले काबू: पुलिस ने चोरी के आरोप में संलिप्त चार आरोपी देवेंद्र उर्फ सुभाष उर्फ मोटा, राज, रामेश्वर उर्फ पिन्कु व जगदीश उर्फ लंबू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि पांचवा आरोपी फरार था।
राजस्थान से किया काबू: सीआईए-3 कोसली पुलिस ने संलिप्त एक और आरोपी राजस्थान के जिला खैरथल के गांव मानका निवासी गोपाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।