मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: पिलाना से दादरी तक सुबह की बस सेवा बंद होने से छात्रों और यात्रियों को भारी परेशानी

On: October 30, 2025 5:00 PM
Follow Us:
Haryana: पिलाना से दादरी तक सुबह की बस सेवा बंद होने से छात्रों और यात्रियों को भारी परेशानी

Haryana: पिलाना से दादरी होते हुए रानीला तक चलने वाली सुबह की रोडवेज बस सेवा बंद होने से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के छात्रों और दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस सेवा बंद हुए कई दिन हो चुके हैं, लेकिन परिवहन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। छात्रों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों से बस सेवा बहाल करने की मांग की, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। इसी समस्या को लेकर गुरुवार को क्षेत्र के कई गांवों के छात्रों ने दादरी विधायक सुनील सांगवान से मुलाकात कर अपनी बात रखी।

यह भी पढ़ें  Animal vaccination drive: पशु टीकाकरण अभियान खत्म, 6321 पशुओं को लगाए धारूहेडा में टीके

छात्र कृष्ण बंसल ने बताया कि पहले हर सुबह पिलाना से दादरी के लिए रानीला मार्ग पर बस चलाई जाती थी, लेकिन अब उस बस को परिवहन विभाग ने बंद कर दिया है। अब दादरी से आने वाली बस का कोई निश्चित समय नहीं है। यह कभी सुबह 7 बजे आती है तो कभी 8 बजे, जिसके कारण छात्रों को स्कूल और कॉलेज पहुंचने में देरी होती है। दैनिक यात्रियों को भी कार्यालयों में समय पर पहुंचने में मुश्किलें हो रही हैं। गांवों में रहने वाले लोगों के लिए यह बस ही मुख्य साधन थी, लेकिन सेवा बंद होने से सभी परेशान हैं।

कई बार की गई शिकायतें, पर समाधान नहीं हुआ

छात्रों और युवाओं का कहना है कि उन्होंने कई बार रोडवेज के महाप्रबंधक से मुलाकात कर समस्या बताई, लेकिन अभी तक बस सेवा फिर से शुरू नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि सुबह की बस सेवा के बंद होने से खासतौर पर विद्यार्थी वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, क्योंकि निजी वाहनों से आना-जाना महंगा पड़ता है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी छात्रों का समर्थन किया और विभाग से तत्काल सेवा बहाल करने की मांग की है। गुरुवार को इस मुद्दे को लेकर सभी छात्रों ने दादरी विधायक सुनील सांगवान से मिलकर अपनी परेशानियां साझा कीं।

यह भी पढ़ें  HSIIDC Dharuhera: करोडों का प्रस्ताव मंजूर, फिर भी औद्योगिक कस्बे से नहीं छटा अंधेरा

विधायक ने दिलाया भरोसा, जल्द शुरू होगी बस सेवा

दादरी विधायक सुनील सांगवान ने छात्रों और ग्रामीणों की शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनीं और भरोसा दिलाया कि पिलाना से दादरी मार्ग पर चलने वाली बस सेवा को जल्द ही दोबारा शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मामला परिवहन विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है और शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इस मौके पर संजय बंसल, रेखा साहू, अंजलि साहू, पूजा, संजू साहू, प्रियंका, सुनीता, वर्षा, नवीन, हर्ष, अमित और अंजलि राजपूत सहित कई छात्र मौजूद रहे। छात्रों को उम्मीद है कि विधायक के हस्तक्षेप से अब बस सेवा दोबारा शुरू होगी और उनकी रोजमर्रा की परेशानियां कम होंगी।

यह भी पढ़ें  Health insurance: हेल्थ इंश्योरेंस करवाते समय ये बातें रखें ध्यान! वरना बाद में होगी ये बड़ी दिक्कत

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now