Haryana: धारूहेड़ा कस्बे में दानियो की कमी नहीं है। यहां के गरीब नगर में स्थापित नंदू गोशाला में लोगो की ओर से दिल खोल दान दिया जा रहा है।
एक बार फिर धारूहेड़ा के समाजेसवी ने गोशाला में टाईल बिछाने के लिए एक लाख 25 हजार का चैक गोशाला प्रधान रोहित यादव को सोंपा। बता दे कि तीन साल पहले यहां के गरीब नगर में प्रशासन की ओर से सात एकड में गोशाला बनाई हुई है।
गोशाला में करीब 800 से ज्यादा गोंवश है। इस गोशाला में रेवाड़ी बावल व धारूहेड़ा से बेसहारा पशुओं लोकर छोडा जाता है। यहां पर कुछ स्थान पर टाईल बिछाने की मांग को लेकर तीन माह पहले गोशाला कमेटी में लोगो से सहयोग करने की अपील की थी। उसी के बाद से यहां पर खूब सहयोग किया जा रहा है।