हरियाणा: मांगो को लेकर Haryana Roadways रोडवेज सर्व कर्मचारी संघ ने कल 16 फरवरी को सांकेतिक हडतान का ऐलान है। अगर हरियाणा कर्मी हडताल पर रहेंगे तो रेवाडी एम्स रैली लोगे कैसे पहुंच सकेेगे। रैली के लिए 2000 बसे चलाने का दावा किया हुआ है।
Haryana CM मनोहर लाल ने AIIMS Rewari शिलान्यास कार्यक्रम का लिया जायजा
चलाया हस्ताक्षर अभियान: शुक्रवार को हड़ताल की तैयारी करते हुए हरियाणा रोडवेज की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया। सभी ड्राइवरों, कंडक्टरों, क्लर्कों और वर्कशॉप के साथियों से हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया।
Haryana Roadways का रहेगा चक्का जाम
कर्मचारियों ने कहा कि 16 फरवरी को पूरी तरह से रोडवेज का चक्का जाम रहेगा। प्रदेश महासचिव सुमेर सिवाच ने कहा कि सरकार की बार- बार की जा रही वादाखिलाफी से कर्मचारियों में भारी रोष है।
बसो का उपयोग गल्त
पदाधिकारियों ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राजनीतिक दलों की रैलियों में रोडवेज बसों का इस्तेमाल करना सरकारी मशीनरी का सीधा दुरुपयोग है। प्रदेश की जनता को होने वाली असुविधा को नजरअंदाज करना सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है।
IGU Rewari: क्षेत्रीय विश्वविद्यालय युवा समारोह में लहराया परम, झटके कई अवार्ड
जानिए क्या है कर्मचारियों की मांग
- निजीकरण की नीतियों को बंद किया जाए.
- वेतन आयोग का गठन किया जाए.
- अर्जित अवकाश में कटौती का पत्र वापस लिया जाए तथा अवकाश को पहले की तरह लागू किया जाए.
- पुरानी पेंशन बहाल की जाए
- हिट एंड रन कानून को वापस लिया जाए.
- 2016 में भर्ती हुए ड्राइवरों समेत कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए.
- वर्कशॉप सहित सभी श्रेणियों में रिक्त पदों को स्थाई भर्ती से भरा जाए.
- परिचालकों व लिपिकों का वेतनमान 35,400 रुपये किया जाए.
.जोखिम भत्ता दिया जाए. - बेड़े में 10 हजार बसें शामिल की जाएं ताकि 60 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिल सके.
कई जगह होगा प्रदर्शन: यूनियन का कहना है 16 फरवरी को किसान आंदोलन और आम हड़ताल के चलते कई जगहों पर सड़क जाम होने की आशंका है। सारी फोर्स तो रेवाडी तैनात रहेगी, ऐसे मे आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड सकती है।