मृतका रात को अस्पताल में आई थी डयूटी, अस्पताल में बतौर सफाई कर्मचारी थी कार्यरत
Haryana News : हरियाणा के सोनीपत में प्राईवेट अस्पताल में कार्यरत महिला Safai कर्मचारी की हत्या करके शव झाडियों मे फैंक दिया है। हालाकि महिला की सिर अभी गायब है।
महिला की कंपडों के आधार पर उसकी पहचान हो गई हैं। पास मिले सामान से ऐसा लग रहा कि कर्मचारी की रैप करने के बाद हत्या की है।Haryana
थाना प्रभारी सेक्टर 2 सवित कुमार ने बताया कि करीबन 50 वर्षीय महिला मूल रूप से बिहार की रहने की रहने वाली जो कि वह सोनीपत में परिवार के किराये के मकान पर रहती थी। मृतका के पति ने बताया कि गुरुवार देर शाम महिला निजी अस्पताल में नाइट ड्यूटी करने के लिए निकली थी। सुबह उसे घर आना था लेकिन नहीं पहुंची तो उसकी तलाश की।
सोनीपत पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित ऑटो मार्केट की झाड़ियों के पास महिला का हत्या किया शव बरामद किया गया। उसकी गर्दन गायब थी और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान भी मिले है। इतना हीं शव के पास कंडोम का पैकेट भी मिला है। (Murder in Sonipat)
पुलिस ने बताया कि जिस महिला की हत्या की गइ है वह प्राइवेट हॉस्पिटल में सफाई कर्मचारी थी। पुलिस महिला की गर्दन की तलाश कर रही हैं। गर्दन नहीं मिली है। पुलिस ने हत्या व रैप के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।