Haryana: रेडियो मिर्ची,’जम्मू की धड़कन’….मशहूर आरजे, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह (RJ Simran Singh) 26 वर्षीय ने गुरुग्राम के फ्लैट में बुधवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुबह उसका शव पंखे से लटका मिला।
बता दे कि सिमरन मूल रूप से जम्मू जिले के डिग्याना मोहल्ले की रहने वाली थी और दो साल से गुरुग्राम के सेक्टर 47 में किराये के फ्लैट में रह रही थीं। आरजे सिमरन सिंह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती थी। बताया जा रहा है उनके करीब 7 लाख फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम में उन्होंने ‘जम्मू की धड़कन’ लिख रखा था।Haryana:
रात को मिली सूचना: बता दे कि पुलिस के अनुसार बुधवार रात को सेक्टर 47 से कुछ लोगों ने कंट्रोल रूम में एक युवती के फंदा लगाने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर जांच की गई। युवती की पहचान 26 वर्षीय सिमरन सिंह के रूप में की गई। कमरे की तलाशी ली गई, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।
तीन साल पहले रेडियो मिर्ची की थी नौकरी: आइओ एएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर स्वजन को सूचना दी गई है। उन्होंने आत्महत्या क्यों की, इसके बारे में जांच की जा रही है। 2021 तक वहां काम करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी और फिलहाल फ्रीलांसिंग किया करती थी।