Haryana news: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक टिकट चैकिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही उच्च स्तर के अधिकारी हरकत में आए और टीटीई को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।
वीडियो हुआ वायरल: बता दे कि टिकट निरीक्षक लोगों के सामने हाथ जोड़ता नजर आ रहा है। TTE पर अवैध वसूला का आरोप लगा है। अवैध वसूली के आरोप लगने पर जब भीड़ ने उसे घेरा और मामले का वीडियो बना लिया है। अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला: बता दे कि रेवाड़ी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-7 पर सोमवार सुबह उस समय बडा हंगामा हो गया, जब एक ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर ने महिला यात्री से टिकट दिखाने को कहा है। टिकट दिखाने के बावजूद भी टीटीई ने महिला से पैसे वसूल किए है।
बता दे कि सिरसा से चलकर वाया रेवाड़ी होते हुए दिल्ली जाने वाली हरियाणा एक्सप्रेस रोजाना की तरह सुबह 7 बजकर 28 मिनट पर रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंची। जैसे ट्रेन के रुकते ही एक महिला और उसका पति नीचे उतरा। इसके बाद उसके साथ ही कुछ अन्य यात्री भी ट्रेन से उतरे और टीटीई परविंदर को कुछ यात्रियों ने रोक लिया।
उनके उतरे ही यात्रियों की भीड़ में एक शख्स वीडियो बनाता रहा जबकि अन्य यात्रियों ने टीटीई से पूछा कि जब महिला के पास टिकट है, तो उससे पैसे किस चीज के वसूले गए हैं।
ट्रेन रुकने के बाद यात्रियों ने टीटीई को रोक लिया और खरी-खरी सुनाने लगे। मामले का पूरा वीडियो बनाया गया है। टीटीई ने अपनी जेब से पैसे निकालकर महिला को वापस दे दिए है।Haryana news

















