Haryana News: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पंचकूला में आयोजित हुए समारोह में वर्चुअल माध्यम से जाटूसाना की 6 एकड़ भूमि में 13 करोड़ 60 लाख रूपए की लागत से स्थापित की गई हैफेड अत्याधुनिक आटा मिल का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने 60 लाख 75 हजार रुपए की लागत से 6 गांवों में लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया। कोसली के विधायक अनिल यादव की जाटूसाना में हैफेड मिल के उद्घाटन समारोह में गरिमामय उपस्थिति रही।Haryana News
उनके साथ एसडीएम विजय कुमार यादव, कोसली मार्केट कमेटी के चेयरमैन महेश यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रवीन कुमार, चेयरमैन कपिल, जिला उपाध्यक्ष बलजीत यादव, जिला पार्षद शारदा यादव सहित हैफेड के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अनिल यादव ने करीब 15 करोड़ रुपए की इन परियोजनाओं के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डा. अरविंद शर्मा तथा स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जाटूसाना हैफेड आटा मिल के शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक विकास और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। यह हरियाणा की सबसे बड़ी अत्याधुनिक आटा मिल है, जिसकी उत्पादन क्षमता 100 मीट्रिक टन प्रतिदिन की है।
विधायक अनिल यादव ने बताया कि 13.60 करोड़ रुपए की लागत से करीब 6 एकड़ भूमि में स्थापित की गई यह आटा मिल पीएलसी कंट्रोल के साथ पूरी तरह से स्वचालित है। इस मिल के अलावा आज 60.75 लाख की लागत से गांव मसीत, करावरा, जाटूसाना, कृष्ण नगर, कंवाली और बव्वा में नई लाइब्रेरी का भी केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुभारंभ किया। इन लाइब्रेरियों में पढ़ कर हमारे बच्चे उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे।
उद्घाटन के पश्चात विधायक अनिल यादव और एसडीएम विजय कुमार यादव ने हैफेड के अधीक्षक अभियंता विकास मलिक के साथ फ्लोर मिल का अवलोकन किया।Haryana News
इस मौके पर विधायक अनिल यादव के भाई अशोक यादव व राजीव यादव, कोसली मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन दिनेश गोयल, हैफेड अधिकारी नीरज त्यागी, आयल मिल मैनेजर रामकुमार, , नरेश चौहान, डीएम प्रवीन भारद्वाज, डीएम पुनीत पंघाल, राजहंस व मंडल अध्यक्ष गोपी, अनूप, हरीश दायमा, सुरेंद्र जाटूसाना, सविता, मनिंद्र यादव, जगफूल यादव, विजय आजाद, सरपंच श्याम सिंह भाकली, सरपंच मा.रामकिशन जांगड़ा, राजकुमार सहित अनेक मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।
हैफेड के अधीक्षक अभियंता विकास मलिक ने बताया कि इस मिल में स्टोरेज के लिए पांच हजार एमटी क्षमता का साइलो है। उत्पादन की क्षमता के अनुसार पैकेजिंग के लिए एक स्वचालित पैकिंग सेक्शन बनाया गया है। इस प्लांट में बहु अनाज आटा बनाने की सुविधाएं प्रदान की गई है, जिससे आटे के फोर्टिफिकेशन में न्यूट्रिशन की मात्रा शामिल की जाएगी।Haryana News

















