Haryana News: हरियाणा में सड़क नेटवर्क को और मजबूत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। केंद्र सरकार ने भारतमाला परियोजना के तहत राज्य में तीन नए राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) बनाने की मंजूरी दे दी है। ये हाईवे राज्य के अलग-अलग हिस्सों को आपस में जोड़ेंगे और अन्य राज्यों के साथ बेहतर कनेक्शन भी मुहैया कराएंगे।
पहला हाईवे पानीपत से डबवाली तक होगा, दूसरा हिसार से रेवाड़ी के बीच बनेगा और तीसरा अंबाला से दिल्ली तक जाएगा। खास बात यह है कि ये सभी हाईवे ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के तहत बनाए जाएंगे, यानी ये नई सड़कें पूरी तरह से नई और आधुनिक होंगी।
अंबाला-दिल्ली हाईवे यमुना नदी के किनारे बनेगा और इसे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे कहा गया है। इसके बनने से दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच यात्रा का समय करीब 2 से ढाई घंटे तक कम हो जाएगा। यह हाईवे पंचकूला से यमुनानगर तक बनने वाले एक्सप्रेसवे से भी जुड़ जाएगा, जिससे हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। साथ ही जीटी रोड पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।
पानीपत से चौटाला गांव तक बनने वाला नया एक्सप्रेसवे बीकानेर से मेरठ के बीच की दूरी भी कम करेगा। यह हाईवे राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच यातायात को सुगम बनाएगा और व्यापार व लॉजिस्टिक्स सेक्टर को फायदा पहुंचाएगा।
इन हाईवे परियोजनाओं की मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) बनाएगा। इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी और निर्माण कार्य धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा।
इन नई सड़कों के बनने से हरियाणा में आवागमन बेहतर होगा, जीटी रोड का भी ट्रैफिक कम होगा और दिल्ली, पंजाब, यूपी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों के साथ हरियाणा की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। इसके अलावा औद्योगिक विकास, कृषि व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।

















